छत्तीसगढ़ के गांव में पहुंचा 12 हाथियों का झुंड, दुकान से घर लौट रहे ग्रामीण को को कुचलकर उतारा मौत के घाट, दहशत में लोग

A herd of 12 elephants reached Chhattisgarh village crushed to death a villager returning home from the shop people in panic

छत्तीसगढ़ के गांव में पहुंचा 12 हाथियों का झुंड, दुकान से घर लौट रहे ग्रामीण को को कुचलकर उतारा मौत के घाट, दहशत में लोग

सरगुजा/उदयपुर : सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में पिछले 22 दिनों से स्वच्छंद विचरण कर रहे हाथियों ने सोमवार की शाम ग्राम कोटमी में ग्रामीण को कुचलकर मार डाला.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक फेंकू राम पिता सोनसाय उम्र 60 साल जाति गोंड ग्राम कोटमी दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. जंगल के नजदीक अचानक हाथियों से सामना हो गया. हाथियों ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया. कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. काफी देर तक हाथी घटनास्थल के आसपास मंडराते रहे. हाथियों के दूर चले जाने के बाद वन कर्मचारियों ने मृतक के शव को उदयपुर लाया. इस घटना से प्रभावित क्षेत्र में लोग भयभीत हैं.
रविवार की रात 12 हाथियों के दल में से दो हाथी अलग होकर कोटमी के जंगल की तरफ चले गए थे. बाकी 10 हाथी महेशपुर के जंगल में ही घूम रहे थे. दोनों हाथी कोटमी गांव के नजदीक पहुंच गए. शाम को फेंकू राम जिस रास्ते से दुकान आया था. उसके किनारे हाथी थे. शाम को वह दुकान से घर लौट रहा था. उसी दौरान हाथियों से सामना हो गया.
वन परिक्षेत्र उदयपुर में हाथियों का यह दल आठ सितंबर से घूम रहा है. वन विभाग लगातार इनकी निगरानी कर रहा था. इसके बावजूद सोमवार शाम हुई घटना से प्रभावित क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग सुरक्षित स्थान में जमा हो गए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb