बहन के साथ स्कूल आई 5 साल की बच्ची को प्रिंसिपल ने मारा थप्पड़, हटाए गए प्राचार्य, निलंबन कीसिफारिश, बीईओ से भी छीना चार्ज

Principal slapped a 5 year old girl who came to school with her sister Principal removed suspension recommended BEO also stripped of charge

बहन के साथ स्कूल आई 5 साल की बच्ची को प्रिंसिपल ने मारा थप्पड़, हटाए गए प्राचार्य, निलंबन कीसिफारिश, बीईओ से भी छीना चार्ज

बिलासपुर/मस्तुरी : बिलासपुर जिले के मस्तुरी विकासखंड स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पचपेड़ी में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर पर आरोप  है कि उन्होंने स्कूल में अपनी बहन के साथ आई 5 साल की मासूम बच्ची को थप्पड़ मारा और उसे बुरी तरह से डांटा. इस घटना के बाद बच्ची डर गई. शुरुआती जांच में यह पाया गया कि बिना किसी सहीं वजह के अबोध बालिका के साथ बेहद सख्ती बरती गई. जो अनुचित और अस्वीकार्य थी.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने फौरन कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर को पद से हटाने का आदेश दिया. उन्हें बीईओ कार्यालय मस्तूरी में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही, कलेक्टर ने चितरंजन राठौर के मूल पद व्याख्याता के निलंबन की अनुशंसा भी लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर को भेज दी है.
बता दें कि मस्तूरी विकासखंड में यह पहला मामला नहीं है. बल्कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिससे यह साफ़ होता है कि वर्तमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिव राम टंडन का प्रभावी नियंत्रण नहीं है. प्रशासन ने उनके लापरवाही भरे रवैये को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी उनके पद से मुक्त कर दिया है. अब इस पद का कार्यभार ईश्वर प्रसाद सोनवानी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमशाही को सौंपा गया है.
कलेक्टर अवनीश शरण ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विद्यालय में बच्चों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी शिक्षक या अधिकारी बच्चों के साथ इस तरह का अनुचित व्यवहार करेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb