विदेश में फैला शातिर ठगों का नेटवर्क, रिटायर्ड अधिकारी को पोर्नोग्राफी में फसाने का झांसा, 54 लाख की ठगी, दो सैलून कर्मचारी गिरफ्तार, एक फरार

Network of vicious thugs spread abroad hoax of luring a retired officer into pornography fraud of Rs 54 lakh two salon employees arrested one absconding

विदेश में फैला शातिर ठगों का नेटवर्क, रिटायर्ड अधिकारी को पोर्नोग्राफी में फसाने का झांसा, 54 लाख की ठगी, दो सैलून कर्मचारी गिरफ्तार, एक फरार

बिलासपुर : मनी लांड्रिंग ओर पोर्नोग्राफी केस में फसाने की धमकी देकर 71 साल के बुजुर्ग सेवानिवृत्त कर्मचारी से 54 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय शातिर ठगों को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है. दोनों युवक अलवर के सैलून में काम करते हैं. वही एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मामला रेंज साइबर थाने का है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जुलाई महीने में केंद्रीय सेवा से सेवानिवृत अज्ञेय नगर निवासी बिलासपुर के रिटायर्ड अधिकारी जयसिंह चंदेल को अनजान नम्बर से काल आया था. जिसमें फर्जी FIR की कॉपी भेजकर उन्हें डराया गया और मनी लाड्रिंग के मामले में उनके मोबाइल और आधार नम्बर का उपयोग होने और सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारी करने का डर दिखाया गया. इस मामले से बचने के बदले में अलग-अलग किश्तों में 54 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली.
साइबर थाना में मामले की जांच चल रही थी. बैंक खाते व तकनीकि सबूतों के जरिए एसीसीयू की टीम ने राजस्थान अलवर से दो आरोपी निकुंज  कुमार उम्र 20 साल और लक्ष्य सैनी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया.
ये शातिर ठग मनी लाड्रिंग के मामले में फर्जी एफआईआर की कापी भेजकर रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली. एसीसीयू की टीम ने इस मामले में राजस्थान अलवर में दबिश देकर ठगी करने वाले दो युवकों पकड़ लिया.
ये शातिर ठग सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने और मनी लॉड्रिंग के केस में फंसाने के नाम से लाखों की ठगी करते थे. आरोपी खुद को ईडी और मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेते थे. धोखाधड़ी से कमाए रकम को यू एस डी टी क्रिप्टोकरेंशी खरीद कर इन्वेस्ट कर दिया करते थे.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को आरोपियों के वॉट्सएप ग्रुप्स में उत्तरी अमेरिका, चीन और यूरोप के संपर्क सूत्रों के बारे में जानकारी मिली. इस नेटवर्क के जरिए आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ठगी की राशि को लाकर उसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए सफाई करते थे. आरोपियों ने बैंक खातों और मोबाइल नंबर के जरिए ठगी के पैसों को अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर किया था. ताकि उनका ट्रैक न मिले.
इस मामले के कार्यवाही में एएसपी ग्रामीण व एसीसीयू अनुज कुमार, सीएसपी कोतवाली अक्षय साबद्रा, निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि प्रदीप यादव, आरक्षक विजेंद्र मरकाम, गोर्वधन शर्मा आदि शामिल रहे.
गिरफ्तार आरोपी
निकुंज कुमार पिता ताराचंद, उम्र 21 साल निवासी फैमिली लाइन स्कीम नंबर 3, थाना कोतवाली, जिला अलवर (राजस्थान)
लक्ष्य सैनी पिता बाबूलाल सैनी उम्र 20 साल निवासी साहब जोहड़ा विजय मंदिर रोड, थाना शिवाजी पार्क, जिला अलवर (राजस्थान)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

साइबर ठगों से बचने पुलिस ने की अपील
⏯️ कोई भी व्यक्ति अनजान नम्बर से अपने आप को पुलिस का अधिकारी, सी.बी.आई. अथवा ई.डी. का अधिकारी बताकर ठगी करने की कोशिश करते है ऐसे काॅल से सावधान रहे. बिलासपुर पुलिस इस तरह के ठगी को रोकने के लिये थानो में आम जनता द्वारा दर्ज कराये गए रिपोर्ट में मोबाईल नम्बर और व्यक्तिगत जानकारी हाईड किया जा रहा है.
⏯️ अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाईल पर सेव नही है उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी, बैंकिग जानकारी, ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करे.
⏯️ अनजान वेबसाईट एवं अनाधिकृत एप डाॅउनलोड या सर्च करने से बचे.
⏯️ कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने या रकम दुगना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को खुद होकर ठगो के पास न पहॅुचाये.
⏯️ खुद की पहचान छुपाकर सोशल मिडीया फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि के जरिए ईंटिमेट (अष्लील लाईव चैंट) करने से बचे.
⏯️ परीक्षा में ज्यादा नम्बरों से पास करा देने की झांसा देने वाले लोगों खासकर 0092 नम्बरो से आने वाले वाॅट्सअप काॅल से बचने की कोशिश करें..
⏯️ सायबर ठगो को ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिये उनको बैंक खातो या वाॅलेट की जरुरत पडती है. इसके लिये ठग मनी म्यूल बनाते हैं. किसी व्यक्ति को पैसा, नौकरी, इनाम या निवेष का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं. ऐसे अवैध रकम को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाकर ठगी में शामिल कर लेते है. अन्जान लोगो से किसी भी तरह का लेनदेन करने से बचे.
साइबर फ्राॅड की घटना होने पर इस तरह रिपोर्ट दर्ज करा सकते है.
⏯️ तत्काल नजदीकी थाना में अपनी षिकायत दर्ज करें.
⏯️ हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है.
⏯️ https://cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI