सीईओ एवं बीईओ को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मिशन क्रमोन्नति का सौंपा गया ज्ञापन, कल 2 अक्तूबर को हजारों शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार

Memorandum of Mission Krammonnati submitted by Chhattisgarh Teachers Association to CEO and BEO thousands of teachers will demand their rights tomorrow on 2nd October

सीईओ एवं बीईओ को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मिशन क्रमोन्नति का सौंपा गया ज्ञापन, कल 2 अक्तूबर को हजारों शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार

सीईओ एवं बीईओ को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मिशन क्रमोन्नति का सौंपा गया ज्ञापन

सरायपाली : समयमान, क्रमोन्नति वेतनमान के लिए विकास खण्ड के शिक्षकों ने अभ्यावेदन अपने नियोक्ता व उच्च अधिकारियों के नाम जमा किया. टीचर्स एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ शासन से शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए भूतलक्षी प्रभाव से समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की मांग की.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के विकास खण्ड अध्यक्ष ललित कुमार साहू ने बताया कि एसोसिएशन शुरु से ही समयमान वेतनमान, क्रमोत्रति वेतनमान के लिए संघर्ष करती रही है. वही वर्तमान में सहायक शिक्षिका सोना साहू प्रकरण में बिलासपुर हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले के आधार पर सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याताओं को जिनकी सेवा अवधि 10 साल पूरे हो चुके हैं. उन्हें समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ के लिए अभ्यावेदन सौंपे जा रहे हैं.
एसोसिएशन के अभी चल रहे अभियान के अन्तर्गत सभी प्रदेश भर के सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता 24 से 30 सितंबर तक पंचायत विभाग और शिक्षा विभाग कार्यालय में समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिए जाने के लिए आवेदन सौंप रहे हैं.
शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने पत्र लिखा था. इसलिए पंचायत, नगरीय निकाय और शिक्षा विभाग अपने अपने हिस्से की राशि समायोजित कर शिक्षक संवर्ग को उनके स्वत्वों का भुगतान करना चाहिए. अभियान में सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए सभी शिक्षक साथी व्यक्तिगत रुप से अपने नियोक्ता व संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन सौंप रहे हैं.
इस दौरान एसोसिएशन के सचिव कैलाश चन्द्र पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष पवन यादव, धर्मेन्द्र नाथ राणा, अशोक साहू, रामलाल साहू, नरेश बारीक, महेश नायक, अश्विनी बारीक, नरेश साहू, सौभाग्य भोई, यशवंत चौधरी, अरुण विशाल, देवानंद नायक, घनश्याम दास, चन्दराम भास्कर, कमल बारीक सहित सदस्य गण मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कल 2 अक्टूबर को हजारों शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार

गरियाबंद/फिंगेश्वर : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत एवं प्रदेश सहसंयोजक पूरन लाल साहू ने कहा कि 2 अक्टूबर को मोदी की गारंटी लागू करने सत्याग्रह पदयात्रा कर हजारो शिक्षक एल बी अपना अधिकार मांगेंगे. और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेंगेजिन मांगो को लेकर एल बी संवर्ग ज्ञापन सौपेंगे.
उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर सभी एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए.समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाए. पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए सभी शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें और भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 साल में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 साल में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाए.
उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक वाला WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित फैसले 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जाए. शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए. और जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 महीने का चरणबद्ध आंदोलन “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान में तय किया गया है. जिसके तहत 14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा.
1नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांगेंगे. 11नवंबर को प्रदेश के 146 विकास खंड में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। 12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा. 25 नवंबर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb