छत्तीसगढ़ में नवाखाई के दावत के बाद फूड प्वाइजनिंग से देवरानी-जेठानी की मौत, कई बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Sister in law and sister in law die of food poisoning after Navakhai feast in Chhattisgarh many fall ill panic in health department
जगदलपुर : जगदलपुर जिले में फूड प्वाइजनिंग से दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. 2 महिलाओं की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चौकस हो गया है. मामला जगदलपुर के तोकापाल ब्लाक के भुरसीगुड़ापारा का है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव में नवाखाई का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में पूरा गांव शामिल हुआ था. परिजनों के मुताबिक दोनों महिलाओं को हफ्ते भर से फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी. जिसके बाद तबियत दोनों की बिगड़ गयी. फिर दोनों की जान चली गयी. दोनों मृतिका आपस में देवरानी-जेठानी है. गांव में कुछ और लोग भी बीमार हैं. जिन्हें तोकापाल सीएचसी में इलाज के लिए भिजवाया गया.
पहली नजर में ये मौत फूड प्वाइजनिंग से बतायी जा रही है. मेडिकल टीम रवाना की गई है. तोकापाल बीएमओ डा ऋषभ साव ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



