मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चन्द्रनाहू कुर्मी समाज का महाधिवेशन एवं करमा तिहार में हुए शामिल, इसी सत्र से हिंदी में होगी डॉक्टर की पढ़ाई

Chief Minister Vishnu Dev Sai Chandranahu participated in the convention of Kurmi Samaj and Karma Tihar doctorate studies will be conducted in Hindi from this session itself

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चन्द्रनाहू कुर्मी समाज का महाधिवेशन एवं करमा तिहार में हुए शामिल, इसी सत्र से हिंदी में होगी डॉक्टर की पढ़ाई

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कवर्धा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के 53वें महाधिवेशन में और रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मण्डपम में आयोजित करमा तिहार में शामिल हुए.
साय ने हिंदी दिवस के अवसर पर कहा कि राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी में भी पढ़ाई होगी. इसी सत्र से मेडिकल कॉलेजों में हिंदी भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए छात्र छात्राओं की संख्या अनुरूप आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी दिवस की सार्थकता इस बात में है कि हम शासन प्रशासन और शिक्षा के हर स्तर पर हिंदी को लागू करें, हिंदी को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा हमें इस बात की खुशी है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2022 को उत्तरप्रदेश के उन्नाव की रैली में हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की थी, हम उसका क्रियान्वयन करने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय हैं. हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने का सबसे ज्यादा फायदा हमारे ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को होगा जो अधिकतर हिंदी मीडियम से होते हैं. जो प्रतिभाशाली होते हैं. लेकिन अंग्रेजी की वजह से उन्हें चिकित्सा पाठ्यक्रम में कुछ दिक्कत आती है. अब यह दिक्कत दूर हो जाएगी. इससे चिकित्सा छात्र छात्राओं का आधार भी मजबूत होगा और अच्छे चिकित्सक तैयार करने में इससे ज्यादा मदद मिलेगी. मातृभाषा में शिक्षा दिए जाने का यह सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इससे विषय की बारीक समझ बनती है। इसे हम छत्तीसगढ़ में हर स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए कृत संकल्पित हैं.

शनिवार को कवर्धा शहर में चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा 53वां केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय समेत अन्य लोग शामिल हुए.
सीएम ने सभा में कुर्मी समाज की मांग पर कबीरधाम जिले में 5 एकड़ सरकारी भूमि शैक्षणिक कार्य के लिए दिए जाने की घोषणा की.
कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा शहर में 25 लाख रुपए की छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना की घोषणा की. इस कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने भी संबोधित किया.
इसके बाद रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मण्डपम में आयोजित करमा तिहार में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री साय रात 8 बजे राजधानी रायपुर के गोल बाजार पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां हनुमान मंदिर के समीप श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति के पंडाल में विराजित भगवान गणेश के दर्शन कर नवरत्न जड़ित 750 ग्राम का स्वर्ण मुकुट पहनाकर तिलक लगाया और विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की. मुख्यमंत्री ने भगवान विघ्न विनायक से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb