5 दिनों से SI रिजल्ट की मांग, अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबियत, आधी रात धरना स्थल से पुलिस गाड़ी में बैठा ले गई अस्पताल

Demand for SI result for 5 days health of the candidates sitting on fast deteriorated taken to the hospital in a police vehicle from the protest site at midnight

5 दिनों से SI रिजल्ट की मांग, अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबियत, आधी रात धरना स्थल से पुलिस गाड़ी में बैठा ले गई अस्पताल

रायपुर : एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर रायपुर में अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं. शनिवार की रात अभ्यर्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसे पुलिस टीम ने उठाकर पुलिस वैन से अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां मौजूद अन्य अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एंबुलेंस बुलाने के बजाय जबरदस्ती पुलिस गाड़ी उन्हें ले गई. उन्होंने कहा- "एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध है. कहीं हमें पुलिस जेल में न डाल दे."
एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल रखा है. अभ्यर्थी 10 सितंबर से अमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. नया रायपुर धरना स्थल तूता में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ने लगी. देर रात पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थी को उठाकर पुलिस वैन से अस्पताल ले गई.
अभ्यर्थियों को जबरदस्ती ले जाने के आरोप
आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. इसे ध्यान में ऱकते हुए शनिवार की रात एक डॉक्टरों की टीम धरना स्थल पहुंची थी. स्वास्थ्य परीक्षण करने पर कुछ अभ्यर्थियों का शुगर लेवल काफी कम पाया गया. इसके बाद देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी को उठाकर पुलिस वैन में ले गई. इस पर आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने आपत्ति की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस बिना एंबुलेंस के जबरदस्ती अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को उठा कर ले गई.
"जब स्वास्थ्य खराब है तो एंबुलेंस में ले जाना चाहिए. पुलिस वैन में क्यों लेकर जा रहे हैं. एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध है. हमें पुलिस पर भरोसा नहीं, स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर हो सकता है ले जाकर जेल में डाल दिया जाए. इसलिए हम ऐसे नहीं जाएंगे." - अभ्यर्थी
पुलिस की समझाइश पर अस्पताल गए अभ्यर्थी
इस दौरान पुलिसकर्मियों और अभ्यर्थियों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. हालांकि बाद में पुलिस वैन में इन अभ्यर्थियों को ले जाया गया. पुलिस जिन्हें अपने साथ ले गई. उसमें एसआई भर्ती अभ्यर्थी बीएल साहू (पूर्व सैनिक) और जय मोहन प्रधान सहित अन्य अभ्यार्थी शामिल थे.
एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग
सभी अभ्यर्थियों लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए और उन्हें नियुक्ति दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. न ही सरकार की ओर से कोई सार्थक पहल की गई. लगातार मांग के बावजूद अब तक एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया, जिस वजह से वे आमरण अनशन पर बैठे हैं.
बता दें कि गृह मंत्री विजय शर्मा  ने अभार्थियों के पक्ष मे 15 दिन मे रिजल्ट आ जायेगा सम्बन्धित आश्वासन दिया है. इस आश्वासन का समय सीमा भी 19 सितम्बर को खत्म हो जाएगी. इसके बाद भी सरकार रिजल्ट घोषित नही करती तो अभ्यर्थियों ने अपने परिवार समेत उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है. कुछ अभ्यर्थी ने कहा कि रिजल्ट जारी नही हुआ तो खुदकुशी ही उनके पास एकलौता विकल्प होगा और इन सबकी जिम्मेदार सरकार होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb