पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, दो युवकों की मौत, हाईवा की टक्कर से बंद दुकान में जा घुसा Tractor, जान बचाकर भागे लोग
Tractor coming from behind hit the bike two youths died tractor rammed into a closed shop due to highway collision people ran away to save their lives
पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, दो युवकों की मौत
महासमुंद/परसट्ठी : महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम परसट्ठी में एक ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से बाइक से जा रहे दो युवकों की मौत हो गई. जिनकी उम्र महज 17 और 19 साल थी.
6 सितम्बर 2024 को विष्णु यादव उम्र 17 साल और मुकेश ध्रुव उम्र 19 साल मोटर सायकल नम्बर CG04 K 4286 से ग्राम बम्हनी से परसट्ठी आ रहे थे और ग्राम परसट्ठी के बिजली घर सब स्टेशन के पास, उन्हें पीछे से लाल रंग का मैसी ट्रेक्टर नम्बर CG06 HB 3987 का चालक द्वारा तेजी, लापरवाही और उपेक्षापूर्ण तरीके से चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे आई चोंटों की वजह से विष्णु यादव और मुकेश ध्रुव को जान चली गई.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी मैसी ट्रेक्टर नम्बर CG06 HB 3987 के चालक का कृत्यु अपराध धारा 106(1) BNS का घटित करना पाए जाने से आरोपी के खिलाफ जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
हाईवा की टक्कर से बंद दुकान में जा घुसा ट्रैक्टर, जान बचाकर भागे लोग
खैरागढ़/बाजार अतरिया : खैरागढ़ से 18 किलोमीटर दूर बाजार अतरिया में सोमवार दोपहर 1:30 बजे हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर एक बंद दुकान में जा घुसा. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां भीड़-भाड़ थी. जैसे ही हाईवा ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी. ट्रैक्टर को अपनी तरफ आता देख वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर जैसे-तैसे भागे.
हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस हादसे में बड़ा हादसा टल गया. दूसरी तरफ हाईवा चालक ट्रैक्टर को टक्कर मारते ही मौके से फरार हो गया.
हादसे में ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गौरतलब हैं कि खैरागढ़-धमधा मार्ग पर आए दिन सड़क हादस हो रहे हैं. यातायात विभाग सिर्फ व्यव्यस्था बनाने का दावा करता है. लेकिन आए दिन हो रहे सड़क हादसे कुछ और ही असलियत बयान करते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



