कवासी लखमा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत, MLA ने राजीव लोचन महाराज पर की अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी
Complaint against Kawasi Lakhma in Civil Line police station MLA apologized for his comment on Rajiv Lochan Maharaj
रायपुर : पूर्व मंत्री कवासी लखमा की राजीव लोचन महाराज पर की गई टिप्पणी के बाद मामला गरमा गया है। आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के समर्थकों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर विरोध प्रदर्शन किया था.
इस मामले में पूर्व मंत्री कवास लखमा ने माफी मांग ली है. दरअसल छठ पूजा के दिन राजीव लोचन महाराज ने सनातनियों को चार-चार बच्चे पैदा करने की बात कही थी. इस पर कवासी लखमा की टिप्पणी से हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जाहिर कर थाने में शिकायत की.
अब कवासी लखमा ने कहा है कि मेरा मकसद किसी धर्म या संत को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं आदिवासी समाज से आता हूं और उस संदर्भ में बात कही थी. देश में आदिवासी समाज में तीन-तीन शादियां होती है. मामला तब भड़का जब कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज को पहले शादी कर बच्चा पैदा करने का बयान दिया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



