भूत-प्रेत का साया का डर दिखाकर पूजा पाठ के नाम पर 70 हजार रुपये और जेवरात ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested two accused who cheated 70 thousand rupees and jewelery in the name of worship by showing fear of ghosts

भूत-प्रेत का साया का डर दिखाकर पूजा पाठ के नाम पर 70 हजार रुपये और जेवरात ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेली : ठगी करने वाले कई तरकीब से लोगों को अपना शिकार बनाकर ठग लेते हैं. ठगी का एक मामला मुंगेली क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर भूत-प्रेत व काले साया का भय बताकर पूजा-पाठ के नाम पर महिला से 70 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर बेइमानी से लेकर चले गए. इसकी शिकायत पुलिस में की गई. इस पर पुलिस ने जांच करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला मुंगेली के रौनाकापा थाने के जरहागांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी वीर कुमार साहू पिता गोरे लाल साहू उम्र 35 साल निवासी रौनाकापा थाना जरहागांव ने शिकायत दर्ज करायी कि 28 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में प्रार्थी के घर आकर प्रार्थी के घर पर काला साया का असर है पूजा कर दूर करेंगे बोलकर प्रार्थी की पत्नी पुष्पा साहू से काला साया का डर बताकर पूजा के नाम पर बेईमानीपूर्वक सोने की एक फुल्ली, एक जोड़ी चांदी की पायल और 70 हजार रुपये नगदी को धोखा देकर लेकर चले गए हैं. दोनों अज्ञात व्यक्तियों को देखकर पहचान लेने की बात कही और रिपोर्ट दर्ज कराई.
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी. इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के दिशा निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों के हुलिया से मिलता हुआ दो व्यक्तियों को मुंगेली लालपुर रोड से पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों पूछताछ में प्रार्थी के घर रौनाकापा में जाकर पूजा-पाठ करना और जुर्म करना कबुल किया. पूछताछ में उन्होंने पहले भी इस तरह की एक घटना करना कबुल किया किया.
उनके पास से नगद 70 हजार रुपये, एक जोड़ी पायल 20 तोला वजन, सोने की एक पुरानी फुल्ली 9 नग मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया गया. आरोपियों में मंजय लालदेव उम्र 37 साल निवासी बहेरी जिला थाना दरभंगा बिहार और बिदुर कुमार लालदेव उम्र 35 साल निवासी बहेरी जिला थाना दरभंगा को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया गया.
आरोपी
मंजय लालदेव उम्र 37 साल निवासी बहेरी जिला थाना दरभंगा बिहार
 बिदुर कुमार लालदेव उम्र 35 साल निवासी बहेरी जिला थाना दरभंगा बिहार
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb