सेंट्रल जेल में कत्ल की सजा काट रहे कैदी की दिवाली की रात हॉस्पिटल में हुई मौत, हार्ट अटैक की आशंका, होगी न्यायिक जांच

A prisoner serving murder sentence in Central Jail died in the hospital on Diwali night suspected to be a heart attack there will be a judicial inquiry

सेंट्रल जेल में कत्ल की सजा काट रहे कैदी की दिवाली की रात हॉस्पिटल में हुई मौत, हार्ट अटैक की आशंका, होगी न्यायिक जांच

बिलासपुर : बिलासपुर मेडिकल कॉलेज सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई. 2009 में मोहल्ले में हुए बलवा और मारपीट के बाद युवक के मौत के आरोप में बजरंग यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक कतियापारा निवासी कैदी बजरंग यादव हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा था. अचानक सीने में तेज दर्द उठा. जिसे जेल प्रबंधन द्वारा फौरन जेल में स्थित हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजा गया. जहा उसकी नाजुक हालत के मद्देनजर सिम्स हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में कैदी का मजिस्ट्रेट और परिजनों के मौजूदगी में पीएम कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कैदी के मौत के पीछे की असल वजह साफ हो सकेगी. वही मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. मामले में न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कैदी की अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करने की दिशा में कदम उठाए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb