एमिगोस, तन्त्रा बार में पुलिस का छापा, ग्राहकों को लुभाने सोशल मीडिया पर पोस्ट की अश्लील तस्वीरें, दिया महिलाओं को मुफ्त शराब परोसने का ऑफर

Amigos Police raid at Tantra Bar posted obscene pictures on social media to woo customers offered to serve free liquor to women

एमिगोस, तन्त्रा बार में पुलिस का छापा, ग्राहकों को लुभाने सोशल मीडिया पर पोस्ट की अश्लील तस्वीरें, दिया महिलाओं को मुफ्त शराब परोसने का ऑफर

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने तंत्रा और एमिगोस बार देर रात छापामार कार्रवाई की। दोनो बार के संचालकों ने सोसल मीडिया में महिलाओं की अश्लील फोटो डालकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। महिलाओं को फ्री में शराब परोसने का लालच भी दिया.
शुक्रवार को लोगों ने तारबाहर और सिविल लाईन थाने में लिखित की. जिसमे एमिगोस बार और तंत्रा बार के संचालक और मैनेजमेंट के द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप के जरिए महिलाओ का अश्लील और कमोत्तेजक पोस्ट जारी किया गया है. और बार में रोजाना अलग-अलग तरह की लालच देकर अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियो को बढावा दिया जा रहा है.
प्रार्थीगणो के शिकायत पर थाना सिविल लाईन एवं थाना तारबाहर में भारतीय न्याय संहिता कि धारा 79, 294, 3(5) सूचना प्राद्योगिकी की धारा 67, स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जाँच में लिया गया. उक्त दोनो बार में पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया.
बिलासपुर पुलिस के द्वारा महिलाओ एवं बच्चो के खिलाफ हो रहे अपराध पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा अवैध तरीके से नशे का कारोबार और असामाजिक गतिविधीयो में शामिल लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया है.
इस पूरी कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य एवं थाना प्रभारी तारबाहर गोपाल सतपथी, उपनिरी श्रवण टंडन उप निरीक्षक अमृत साहू आरक्षक सोनू पाल, आशीष राठौर, प्रेम सूर्यवंशी सउनि ओंकार बंजारे का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb