खुखड़ी खोजने जंगल में गए तीन लोगों को भालू ने किया जानलेवा हमला, मासूम बच्ची समेत दो की मौत, चार घायल, 45 दिन में 20 से ज्यादा मामले
A bear attacked three people who had gone to the forest to search for Khukdi two including an innocent girl died four were injured more than 20 cases in 45 days
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में शुक्रवार शाम भालू के हमले से 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार सुबह भालुओं के दो अलग-अलग मामलों में एक की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 24 घंटे के दौरान जिले के बेलझिरिया गांव में भालुओं ने दो बार हमला किया.
भालू के हमले से बच्ची की मौत
प्रभागीय वन अधिकारी रौनक गोयल ने बताया कि शुक्रवार शाम को बेलघरिया गांव में एक 13 साल की बच्ची विद्या केवट पिता बिहान लाल केवट बकरी चराने के लिए पने घर से खेत की ओर गई थी. इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया और उसने लड़की पर हमला कर दिया. इस घटना में लड़की की मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.
मशरुम बीनने गए लोगों पर भालू का हमला
अधिकारी के मुताबिक शनिवार सुबह दो अलग-अलग मामलों में भालू के हमले से एक ग्रामीण सुक्कूल प्रसाद उम्र 32 साल की मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रुप से घायल है. पहली घटना में मरवाही वन परिक्षेत्र के बेलझिरिया के ठीहाई टोला गांव के रहने वाले तीन ग्रामीण सुबह मशरुम बीनने घर के पास स्थित रतनजोत प्लांट गए थे. तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में 32 साल के ग्रामीण सुक्कूल प्रसाद की मौत हो गई. चरण सिंह खैरवार उम्र 50 साल और रामकुमार उम्र 30 साल गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं करगीकला गांव में भालुओं के अन्य हमले में सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड घायल हो गए.
बता दें कि इसी तरह की एक अन्य घटना में भालू ने करगीकला गांव में खेत देखने गए ग्रामीण सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मरवाही वन मंडल में पिछले डेढ़ महीने में भालुओं के हमले के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
जंगली भालू के हमले से तीन ग्रामीण घायल
बलरामपुर/वाड्रफनगर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के रजखेता गांव में जंगली भालू के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गए. ये ग्रामीण अपने घर से जंगल की तरफ बरसाती खुखड़ी (जंगली मशरुम) लेने गए थे. जब अचानक एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया.
हमले में एक ग्रामीण को गंभीर चोटें आई. भालू ने उनके चेहरे और सिर को बुरी तरह से नोच डाला. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं, दो अन्य ग्रामीणों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में चल रहा है. वन विभाग ने तीनों घायलों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



