राजस्व विभाग में पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने लिया एक्शन, धोखाधड़ी करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

Fraud of lakhs of rupees in the name of providing Patwari job in Revenue Department police took action fraud accused arrested from Raipur

राजस्व विभाग में पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने लिया एक्शन, धोखाधड़ी करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : पटवारी के पद पर नौकरी लगवाने को लेकर धोखाधड़ी की जा रही है. वही एक मामला जांजगीर-चांपा जिले से सामने आया जहा पटवारी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक' प्रार्थी इसाक मसीह निवासी बेलदार पारा चांपा द्वारा 28 अगस्त 2024 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनके लड़के शशांक मसीह रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान आरोपी जुगल किशोर साहू से मुलाकात और बातचीत के दौरान प्रार्थी के लड़के शशांक को बोला कि मंत्रालय में मेरी जान पहचान है कुछ काम होगा तो बताना. अभी पटवारी का वैकेंसी निकला है. नौकरी लगवा दूंगा. इसके लिए 5 लाख रुपये लगेगा. जिसमें ढाई लाख रुपए अभी देना होगा. और ढाई लाख रुपए काम होने के बाद देना होगा.
तो प्रार्थी द्वारा आरोपी जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए नगद और ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए दिया गया. लेकिन पटवारी भर्ती में प्रार्थी के बेटे का चयन नहीं हुआ तब आरोपी जुगल किशोर से अपना दिया हुआ पैसा 5 लाख रुपये मांगे तो जुगल किशोर घूमाने लगा और रुपया देने में आनाकानी कर रहा था. जिसकी रिपोर्ट पर धारा 420 भादवी कायम कर मामला जांच में लिया गया.
धोखाधड़ी जैसे मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी को जिला रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा. जिसको घटना के बारे में पूछताछ करने पर राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम से ठगी करना बताए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
इस मामले की कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, एएसआई अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, दिलीप सिंह प्रधान , आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb