राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई, दो अवैध क्लीनिक सील, 47 डॉक्टरों को सिविल सर्जन ने थमाया नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

Joint action of Revenue and Health Department two illegal clinics sealed Civil Surgeon served notice to 47 doctors sought reply within 24 hours

राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई, दो अवैध क्लीनिक सील, 47 डॉक्टरों को सिविल सर्जन ने थमाया नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई, दो अवैध क्लीनिक सील

महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नेतृत्व में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का आकस्मिक दौरा करते हुए दो अवैध तरीके से संचालित क्लीनिकों को सील कर दिया. इन क्लीनिकों का संचालन बिना वैध दस्तावेज और उचित अनुमति के किया जा रहा था.
इस दौरान टीम ने ’’चन्द्रहास क्लीनिक’’ और ’’बंगाली क्लीनिक’’ का निरीक्षण किया. जहां कई तरह की अनियमितताएं पाई गई. क्लीनिकों के पास आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण नहीं था. संयुक्त टीम ने दोनों क्लीनिकों में उपलब्ध दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और उपचार सामग्री को तत्काल जप्त कर लिया.
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित चिकित्सा केंद्रों पर नकेल कसने के लिए इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी की जाएगी. ताकि आम जन को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

47 डॉक्टरों को सिविल सर्जन ने थमाया नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

बिलासपुर : बिलासपुर की जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल के 47 डॉक्टरों को सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई उन डॉक्टरों के खिलाफ की गई है जिन पर सुबह की पाली में देर से आने और शाम को गैरहाजिर रहने के आरोप में पाए गए. सिविल सर्जन ने 24 घंटे के भीतर सभी डॉक्टरों से इस बारे में सफाई मांगी है.
डॉक्टरों और सिविल सर्जन के बीच यह विवाद कोई नया नहीं है. लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच खींचतान जारी है. जिसमें दोनों ही कलेक्टर से शिकायतें करते आ रहे हैं. सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्ती बरती जा रही है. वहीं डॉक्टरों का आरोप है कि उनकी ओवर ड्यूटी और सरकारी छुट्टियों के बावजूद गैरहाजिर बताया जा रहा है.
सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के बायोमैट्रिक अटेंडेंस रिकॉर्ड की जांच के बाद डॉक्टरों को देरी से आने और गैरहाजिर रहने पर नोटिस जारी किया है. डॉक्टरों का कहना है कि छुट्टियों और ओवर ड्यूटी को भी गैरहाजिर दर्शाया जा रहा है. जिससे विवाद बढ़ गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb