दिनदहाड़े फायरिंग, शराब दुकान का पैसा कलेक्शन करने पहुंची वैन, गार्ड को गोली मारकर 60 लाख रुपए की लूट, कर्मचारी घायल, आरोपी फरार
Firing in broad daylight, van arrived to collect money from liquor shop, guard shot and 60 lakh rupees looted, employee injured, accused absconding

नैला-जांजगीर : जांजगीर जिला से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शातिर बदमाशों ने शराब दुकान में कैश कलेक्शन करने पहुंची वैन से 60 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट के पहले लुटेरों ने वैन के बाहर तैनात गार्ड को बदमाशों ने गोली मारी. उसके बाद कैश लेकर फरार हो गए. गार्ड के पैर में गोली लगी है.
मिली जानकारी के मुताबिक लूट की वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा देशी शराब भट्टी में हुई है. शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने वाली टीम शाम के वक्त खोखरा शराब दुकान पहुंची. बोलेरों में सवार कलेक्शन टीम के साथ हथियार बंद गार्ड भी तैनात थे. क्षेत्र की अलग-अलग शराब दुकानों से करीब 60 लाख रुपये का कलेक्शन करने के बाद टीम खोखरा शराब दुकान में कैश कलेक्शन करने के लिए रुकी. कलेक्शन टीम शराब दुकान के अंदर कैश कलेक्ट कर रही थी. तभी बाइक में सवार होकर दो बदमाश मौके पर पहुंचे और बोलेरों जीप के पास तैनात गार्ड शैलेन्द्र सिंह बैस पर फायरिंग कर दी.
इस घटना में गार्ड के पैर पर गोली लगने से वह मौके पर ही गिर गया. जिसके बाद लुटेरों बोलेरो जीप में रखे कैश से भरी बैग लेकर फरार हो गए. उधर दिनदहाड़े हुए लूट की इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया. वारदात के बाद पुलिस को लूट की खबर दी गई. खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने जिले में नाकेबंदी कर दी है. अलग-अलग प्वाइंट पर चेकिंग टीम को तैनात कर दिया गया है.
पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि लूटेरों की पहचान कर उन तक पहुंचा जा सके. शराब दुकान से कलेक्शन करने वाली टीम ने पुलिस को करीब 60 लाख रुपये की लूट की जानकारी दी है. पुलिस ने घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
सिविल सर्जन दीपक जायसवाल ने बताया कि मरीज के पैर में गोली लगने के कारण पैर फ्रेक्चर हो गया है और गोली भी मसल्स में फंसी है. जिसका बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.
प्रत्यक्ष दर्शी मोनू राठौर ने बताया घटना के दौरान खोखरा शराब दुकान के पास 50 से ज्यादा लोग थे. लेकिन किसी ने ऐसा सोचा नहीं था एक युवक शराब दुकान का विडियो बना रहा था. तभी फटाका की आवाज़ आई और लोग भागने लगे. आरोपी ने तीन फायरिंग की और कार के अंदर रखे बैग लेकर बाइक में बैठ कर भाग गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI