5 साल का पानी बिल माफ करने की मांग, नगर निगम ने एक साथ भेजा बिल, कांग्रेस नेता को साथ लेकर पहुंची महिलाएं, इंसाफ की लगाई गुहार
Demand to waive off water bill for 5 years, Municipal Corporation sent the bill together, women reached with Congress leader, pleaded for justice
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में लिंगियाडीह और राजकिशोर नगर में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर और आयुक्त को ज्ञापन सौपा. जिसमें महिलाओं ने पानी बिल को माफ करने की मांग की.
कलेक्टर और आयुक्त के पास ज्ञापन देने बड़ी तादाद में पहुंची. महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की।महिलाओं ने कहा कि नगर निगम जोन अंतर्गत लिंगियाडीह और राजकिशोर नगर के वार्ड नंबर 50 और 52 में रहने वाले लोग करीब 40 से 50 साल से रहकर जीवन यापन कर रहे हैं. इसके पहले ग्राम पंचायत लिंगियाडीह था. उसके बाद 2019 से परिसीमन होने के बाद नगर निगम बिलासपुर में शामिल किया गया है. वार्ड में रहने वाले हर साल समान टेक्स नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 7 में जमा करते हैं. लेकिन 3 जनवरी को जोन क्रमांक 7 के कर्मचारियों ने अचानक 5 साल का पानी बिल जमा करनें को कहा गया है.
हालाकि कुछ लोगों ने पानी बिल को जमा भी किया है. लेकिन ऐसे कई परिवार हैं जो गरीब परिवार से जुड़े हुए हैं. जो रोजी मजदुरी कर अपना जीवन यापन करतें हैं. जिनके लिए 5 साल का पानी बिल जमा करना मुश्किल है. इसलिए 2020 से 2024 तक पानी बिल माफ करनें किया जाए. अन्यथा गरीबों के सामने भूखे रहने की नौबत आ जाएगी.
लिंगियाडीह की महिलाओं ने जब पानी का बिल देखा तो उनकी हालत खराब हो गई. नाराज महिलाओं ने इसकी खबर कांग्रेस नेता दिलीप पाटिल को दी और उसके बाद इंसाफ की गुहार लेकर जिले के कलेक्टर के पास पहुंचे. जिनसे निवेदन करने फरियाद की गई है.
कांग्रेस नेता दिलीप पाटिल ने कहा कि पानी बिल भेजने से महिलाओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. इतना ही नहीं एक साथ 5 साल का बिल भेजने से समस्या भी हो रही है. गरीब महिलाएं रोजी रोटी वाले लोग हैं जिनको नगर निगम का पानी पीकर गुजारा करना पड़ता है. इसलिए इसमें नगर निगम को मदद करना चाहिए और बिल को माफ करना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



