मदिरा दुकान से सील बंद बोतल में देसी शराब के साथ मिला कीड़ा, शराबियों ने मचाया हंगामा, मिलावटी दारु बेचने का लगाया आरोप

A worm was found along with country liquor in a sealed bottle from a liquor shop alcoholics created ruckus accused of selling adulterated liquor

मदिरा दुकान से सील बंद बोतल में देसी शराब के साथ मिला कीड़ा, शराबियों ने मचाया हंगामा, मिलावटी दारु बेचने का लगाया आरोप

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब की बोतल में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. रामपुर देसी शराब दुकान से जब शराबियों ने शराब खरीदा तो बोतल के अंदर में कीड़ा दिखाई दिया. ऐसा एक में नहीं बल्कि कई बोतलों में दिखाई दिया. जिसके बाद शराब दुकान के बाहर शराबियों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि कीड़े के साथ ही मिलावटी शराब भी बेची जा रही है.
अमरैया पारा निवासी रामेश्वर कुमार ने बताया कि वह बालको काम करने जा रहा था. इस दौरान वह रामपुर स्थित देसी शराब दुकान से शराब लिया. जहां शराब लेने के बाद कुछ दूरी पर उसे बोतल के अंदर कीड़ा नजर आया. जिसे देखकर ताज्जुब हो गया और इसके शिकायत उसने देसी शराब दुकान के मैनेजर से की.
मदिरा प्रेमियों ने बताया कि जब उन्होंने सेल्समैन को कीड़ा मिलने और बोतल का ढक्कन खुला होने की जानकारी दी तो कहा गया कि हम कुछ नहीं कर सकते. सरकार पैक करवा कर भेजती है जिसे हम बेचते हैं.
एक और मदिरा प्रेमी ने देसी शराब दुकान परिसर में बड़ी तादात में पड़े ढक्कन को दिखाते हुए बताया कि बोतल के ऊपर यह ढक्कन सिर्फ रख दी जाती है. इसकी सील टूटी होती है. इससे हमारा संदेह पुष्ट होता है कि हम सबको मिलावटी शराब मिलती है. शराबियों की मांग है कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे.
शराब में कीड़े और मिलावट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हरदी बाजार, अमरेली समेत अन्य कई देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में मामले आ चुके हैं. जिसे लेकर संबंधित विभाग ने कार्रवाई भी की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के मिठ्ठू मुड़ा देशी मदिरा दुकान में देशी शराब के साथ कीड़ा मिला हुआ देशी शराब परोसने का मामला सामने आया है. जहां पर शंकर महिलांगे नाम के ग्राहक ने कल शाम पीने के लिए देशी शराब खरीदी थी. जिसमें उसने सील बंद बोतल में 2 कीड़े होना पाया.
इस बारे में जब आबकारी एईडीओ विमल तिर्की से मिडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि आपने बताया है तो जानकारी मिली है. मैं उस क्षेत्र के दरोगा से बात कर लेता हूं. और जैसा भी होगा उसे दिखवाता हूं. शीशी खुली थी या ढक्कन खुला था. इन सबको लेकर पता करवा लेता हूं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb