धान की रखवाली कर रहे किसान की केबल तार से गला घोंटकर हत्त्या, दुसरे दिन मिली लाश, इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

Farmer guarding paddy strangulated to death with cable wire dead body found the next day atmosphere of panic in the area police engaged in investigation

धान की रखवाली कर रहे किसान की केबल तार से गला घोंटकर हत्त्या, दुसरे दिन मिली लाश, इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर/तखतपुर : बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किसान की उसी के खेत में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम को खबर देकर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई. फारेंंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरीया निवासी राम मनोहर कौशिक उम्र 38 साल रोज की तरह सोमवार की रात घर से खाना खाने के बाद फसल को मवेशियों से बचाने गांव के बाहर खेत (प्लाट) की रखवाली करने गया था. जो मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचा.
जिस पर राममनोहर के बेटा अपने पिता को देखने खेत (प्लाट) पहुंचा तो देखा कि उसके पिता बोर (नलकूप) के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. और उसके गले में बोर कनेक्शन वाले केबल वायर गले में लिपटा हुआ था .वही सिर से खून बह रहा था.
मृतक के बेटे ने इसकी खबर अपने अन्य परिजनों को दी. जिसके बाद इसकी खबर तखतपुर पुलिस को दी.
खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध मालूम होने पर अपने उच्चाधिकारियों को खबर देकर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम को खबर दी. फारेंंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. वही किसान राममनोहर की हत्या क्यों और किसने की यह पुलिसिया जांच में सामने आएगी. फिलहाल तखतपुर पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है. और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI