सिमगा के पास तेज रफ्तार बस ने खड़ी माजदा को मारी टक्कर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस
Near Simga a speeding bus hits a parked Mazda panic among passengers driver and conductor abscond from the spot police engaged in investigation
सिमगा : अंबिकापुर की तरफ जा रही बस के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी माजदा को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में माजदा के ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोटें आई. यह हादसा रायपुर-बिलासपुर रोड पर सिमगा से 5 किमी दूर बनसांकरा गांव ओवरब्रिज पर सुबह 5.30 बजे हुआ.
वहीं बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हुए. घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर एक तरफ की स्ट्रीट लाइट हमेशा बंद रहती है. जिससे रात के समय या कोहरे में वाहन चालकों को रास्ता देखने में परेशानी होती है. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह मार्ग हमेशा हादसों का शिकार होता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



