श्री साई हॉस्पिटल में युवती की मौत, इलाज में लापरवाही और अवैध वसूली का लगा आरोप, नाराज परिजनों ने जमकर किया किया हंगामा, लगाईं इंसाफ की गुहार

Girl death in Shri Sai Hospital allegations of negligence in treatment and illegal recovery angry family members created ruckus pleaded for justice

श्री साई हॉस्पिटल में युवती की मौत, इलाज में लापरवाही और अवैध वसूली का लगा आरोप, नाराज परिजनों ने जमकर किया किया हंगामा, लगाईं इंसाफ की गुहार

बिलासपुर : बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित श्री साई अस्पताल की लापरवाही के चलते एक युवती की मौत हो गई. जहां इलाज में अनदेखी और बेवजह की वसूली के आरोप लगे हैं.
सड़क हादसे में सिर पर चोट लगने के बाद युवती को 24 सितंबर को श्री साई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक उसका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत करने का वादा करने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर 9 दिनों के भीतर कई किस्तों में 50 हजार रुपये वसूल किए. यह राशि आयुष्मान योजना के बावजूद नकद ली गई. जबकि अस्पताल प्रशासन ने बिल देने से भी साफ इंकार कर दिया.
परिजनों का आरोप लगाया कि अस्पताल ने इलाज में लापरवाही बरती और समय पर सही इलाज नहीं दिया गया. 9 दिनों तक इलाज के बाद भी युवती की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरकार उसकी मौत हो गई.
युवती की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वे अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल द्वारा की गई लापरवाही के चलते उनकी बेटी की जान गई है और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए.
इस घटना के बाद क्षेत्र के स्थानीय लोगों में नाराजगी है. परिजन और स्थानीय लोग सिविल लाइन थाने में पहुंचकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इस घटना ने एक बार फिर से निजी अस्पतालों की जवाबदेही और उनकी सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयुष्मान योजना जैसे सरकारी कार्यक्रमों के बावजूद, गरीब और सामान्य लोगों से पैसे वसूलने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह घटना भी स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को दर्शाती है, जो आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb