राशि स्टील एंड पावर प्लांट में हुआ दर्दनाक हादसा, बेनिफिकेशन से नीचे गिरा कर्मचारी, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
Tragic accident occurred in Rashi Steel and Power Plant employee fell down from beneficiation condition critical admitted to hospital treatment ongoing
बिलासपुर : बिलासपुर के पारा घाट स्थित राशि स्टील एंड पावर प्लांट में हादसा हो गया है. यहां बेनिफिकेशन से कर्मचारी नीचे आ गिरा. गिरने से कर्मचारी को काफी चोटे आई है और वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. अपोलो में युवक का इलाज किया जा रहा है.
घायल कर्मचारी मूलचंद साहू राशि प्लांट में बेनिफिकेशन इंचार्ज के पद पर कार्यरत है. इससे पहले भी प्लांट में कई बार हादसा हो चुके हैं. राशि प्लांट में सेफ्टी की मांग को लेकर कई बार वर्करों द्वारा हड़ताल भी किया जा चुका है. बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यही वजह है कि प्लांट में हादसों का सिलसिला जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



