बिरनपुर में चाकूबाजी, आरोपी ने कई लोगों पर फिल्मी अंदाज में किया चाकू से हमला, एक की मौत, चार लोग घायल, दो की हालत नाजुक

Knife attack in Biranpur the accused attacked many people with a knife in a film style one died four people were injured the condition of two was critical

बिरनपुर में चाकूबाजी, आरोपी ने कई लोगों पर फिल्मी अंदाज में किया चाकू से हमला, एक की मौत, चार लोग घायल, दो की हालत नाजुक

कबीरधाम/बिरनपुर : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बिरनपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है. जहां बाजार-भाटा में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मामला विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मानसिक रुप से विक्षिप्त अशोक साहू ने कई लोगों पर चाकू से हमला किया. यह घटना विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी के अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में हुई. मृतक की पहचान रोहित साहू उम्र 42 साल के रुप में हुई है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है.
अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी: भूपेश 
भूपेश बघेल ने X पर लिखा कि उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में चाकूबाजी की घटना हुई है. कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है‌. जान जाने की भी अपुष्ट खबरें हैं. अब किस मुंह से गृहमंत्री बने रहेंगे विजय शर्मा जी? आपसे नहीं हो पा रहा है, तो रहने दीजिए.
2023 में भी बिरनपुर गांव में भड़की थी सांप्रदायिक हिंसा 
बिरनपुर पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुका है. 12 अप्रैल 2023 को इस गांव में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. जब भुवनेश्वर साहू नामक युवक की उपद्रवियों द्वारा हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में भारी हिंसा हुई. जिसमें दो मुस्लिम व्यक्तियों की भी हत्या की गई. अब, इस चाकूबाजी की घटना पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार को अपराधों के खिलाफ नाकाम साबित करने की कोशिश कर रही है. गांव में तनाव की स्तिथि है. आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बिलासपुर में फिर हुई चाकूबाजी, युवक के चेहरे पर चाकू से वार

बिलासपुर/सिरगिट्टी : बिलासपुर जिले में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं अब एक बार फिर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें कुछ युवकों ने मामूली विवाद पर एक युवक पर चाकू से उसके चेहरे पर वार कर दिया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना नया बस स्टैंड के पास हुई है. जहां घायल युवक अपने दोस्तों के साथ कुछ काम से गया था. इसी बीच कुछ युवक वहां पहुंच गए और पैसे की मांग करने लगे. जब अनिल सोनी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उस पर चाकू से वार कर दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb