बच्ची के जन्म पर शहर के इस मशहूर दुकान से मिठाई लेकर पहुंचा हॉस्पिटल, खाते ही बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने किया हंगामा, खाद्य अधिकारियों से की शिकायत
On the birth of a girl child he took sweets from this famous shop of the city to the hospital his health deteriorated after eating the family members created ruckus complained to the food authorities
बिलासपुर : बिलासपुर जिले की मुंगेली नाका स्थित मनोज स्वीट्स से मिठाई लेना एक ग्राहक को बहुत महंगा पड़ गया। दूकान ने उस ग्राहक को फफूंद लगी मिठाई बेच दी जिससे उसके परिवार के कई सदस्य बीमार पड़ गए। इससे नाराज होकर परिजनों ने दुकान में खूब हंगामा कर दिया। वहीं मामले की शिकायत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक लोरमी के निवासी मुकेश साहू अपनी नवजात बच्ची के जन्म के उपलक्ष्य में मिठाई खरीदने मुंगेली नाका स्थित मनोज स्वीट्स पहुंचा था. दुकान से उसने 500 रुपये में आधा-आधा किलो दो तरह की मिठाई खरीदी. अस्पताल में नवजात बच्ची को देखने आए दो रिश्तेदारों को उसने मिठाई खिलाई. लेकिन इसके 5 मिनट बाद वे उल्टियां करने लगे. जिसके बाद मुकेश मिठाई लेकर फौरन होटल पहुंचा. पहले दुकानदार ने इंकार कर दिया. फिर अपने कर्मचारी पर पूरा ठीकरा फोड़ दिया.
वहीं पीड़ित मुकेश ने पूरे घटनाक्रम और ट्रे में रखी फफूंद लगी मिठाई का वीडियो बना लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रे में रखी मिठाइयों पर फफूंद साफ दिखाई दे रही है. मामले की शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से की गई है. फिलहाल, अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



