बीएमओ को आते देख झोलाछाप डॉक्टर भागा खेत की तरफ, अधिकारी ने दौड़ा कर पकड़ा, साथ में रखा दवाई इलाज उपकरण सभी जप्त

Seeing the BMO coming the quack doctor ran towards the field the officer ran after him and caught him confiscated all the medicines and treatment equipment he had with him

बीएमओ को आते देख झोलाछाप डॉक्टर भागा खेत की तरफ, अधिकारी ने दौड़ा कर पकड़ा, साथ में रखा दवाई इलाज उपकरण सभी जप्त

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में लगातार 7 लोगों की झोलाछाप डॉ. के इलाज से मौत के बाद अब यहां ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एक्शन मोड पर आ गए. अफसरों को झोलाछाप की लिस्ट देने के बाद अब रोजाना बीएमओ डॉ. निखलेश गुप्ता क्षेत्र में इन्हें खोजन निकल रहे है। बुधवार को बीएमओ डॉ. गुप्ता चपोरा सेक्टर के अंदर सेमरा गांव में पहुंचे. यहां बीएमओ को आते देख एक झोलाछाप डॉ. खेत की तरफ भागने लगा.
बीएमओ ने धान लगे खेत में दौडक़र झोलाछाप डॉ. को पकड़ लिया. इस दौरान उसके क्लीनिक से एलोपैथी दवाओं के साथ ड्रीप चढ़ाने की समाग्री भी जब्त किया. बुधवार को बीएमओ डॉ.गुप्ता ने 6 झोलाछाप डॉ. को पकड़ा.
इसमें चपोरा और सेमरा में घूम-घूमकर इलाज करने वाले उमेश भास्कर, शोभा, राजकुमार साहू, दिलीप साहू, प्रेमचंद जायसवाल और कुमार सिंह राजपूत को पकडक़र उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा क्षेत्र के गांवों में इस तरह घूम-घूमकर अगर लोगों का इलाज किया तो थाने में एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी. चेतावनी देने के साथ ही इनके पास मिले दवाओं और उपकरणों को जब्त कर लिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb