फिर सामने आया शराबी शिक्षक का कारनामा, स्कूल के बाहर नशे में धुत्त सड़क पर घूमते वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों में आक्रोश
Again the exploits of a drunken teacher came to light video of him roaming on the road drunk outside the school went viral anger among villagers
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल के पास ही भटक रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत बहतरा, जनपद प्राथमिक शाला बहतरा में पदस्थ सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी स्कूल के समय में शराब पीकर नशाखोरी करने वाले इस शिक्षक के खिलाफ कई बार शिकायत हो चुकी है.
इसके बावजूद उन पर कोई सख्त कार्रवाई नही की जाती है. जिसका खामियाजा यहां के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इस शिक्षक की करतूत मालूम है इसके बावजूद बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का यह माजरा समझ से परे है. ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की बात कही है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराबी सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी नशे की हालत में घूम रहा है. जिससे स्कूल में अध्यापन की उम्मीद रखना भी बड़ी गलती है. इसके बावजूद उन्हें स्कूल में पदस्थ रखा गया है. शिक्षक की अहम जिम्मेदारी और पद की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे शिक्षक पर कृपा रखने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. जिनकी बदौलत ही ये ऐसी हरकत कर रहे हैं और अपने दायित्वों को दरकिनार कर एक नौकरी और सरकार के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं.
बता दे कि मस्तूरी ब्लॉक में शिक्षा विभाग से जुड़ी अनियमितताएं लगातार सामने आ रही है. एक दिन पहले ही कलेक्टर ने पचपेड़ी स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में बर्खास्त किया है. इससे पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल जयरामनगर के दौर में कलेक्टर को प्राचार्य,संकुल समन्वयक समेत पांच शिक्षक गैरहाजिर मिले थे. जिन पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी। इसके अलावा मस्तूरी ब्लाक के ही एक स्कूल से छात्राओं के बीयर पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था. पचपेड़ी क्षेत्र की ही छात्राएं सड़क में धरने पर भी बैठी थी. अब शराबी शिक्षक का भी वीडियो वायरल हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



