बंटी-बबली ने बैंक अफसर बनकर मांगा ओटीपी, खाते से 15 लाख पार ऑनलाइन ठगी के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Bunty Babli asked for OTP by posing as a bank officer crossed Rs 15 lakh from the account three accused of inter state fraud gang arrested from Delhi

बंटी-बबली ने बैंक अफसर बनकर मांगा ओटीपी, खाते से 15 लाख पार ऑनलाइन ठगी के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

मुंगेली : पति–पत्नी ने साथी के साथ मिलकर सिंडिकेट बना बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी पूछ 5 मिनट में ही 15 लख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. ठगी के लिए पति-पत्नी के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाए जाते थे. पुलिस की कार्यवाही में फर्जी आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट मशीन भी जब्त हुआ है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है.
सरगांव थाने में प्रार्थी बजरंग साहू ने शिकायत दर्ज कराया कि उसका उसके भाई योगेश साहू के साथ बैंक में ज्वाइंट अकाउंट है. 4 अक्टूबर 2024 को इसके भाई योगेश साहू के मोबाइल में फोन अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और डेबिट कार्ड में लगने वाला ईयरली चार्ज बंद करने का झांसा देकर मोबाइल में आए ओटीपी को मांगा. ओटीपी देने के 5 मिनट के भीतर ही दोनों भाइयों के जॉइंट बैंक के अकाउंट खाते से तीन बार में 15 लाख रुपए कट गया.
ठगी का एहसास होने पर प्रार्थी बजरंग साहू ने सरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया.
ऑनलाइन ठगी को गंभीरता से लेते हुए एसपी भोजराम पटेल ने एडिशनल एसपी पंकज पटेल के सुपरविजन में आरोपी की पत्तासाजी और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया. टीम ने घटना से संबंधित आरोपियों के बैंक डिटेल और मोबाइल लोकेशन समेत तकनीकी साक्ष्यों का मुआयना कर इनपुट जुटाकर दिल्ली पहुंची.
दिल्ली पहुंचकर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. मामले में पुलिस को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.
फर्जी आधार कार्ड से खुलवा रखे कई बैंक खाते
पूछताछ में जानकारी मिली कि ठग ग्रहण में शामिल पति-पत्नी सिंडिकेट बनाकर खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगी करते थे. ठगी से मिली रकम निकालने के लिए उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा भी चला रखा था. फर्जी आधार कार्ड और पते के आधार पर कई बैंकों में खाता खुलवा रखा था. उक्त खाते में ही ठगी गई रकम मंगाकर वे रकम निकाल लेते थे. उनको ऐसा लग रहा था कि फर्जी नाम पत्तों से खोले गए बैंक खातों में के चलते वे पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाएंगे. लेकिन उनका यह भ्रम दूर हो गया और मुंगेली पुलिस उन तक पहुंच गई. लोगों को फोन करने के लिए वे फर्जी सिम कार्ड भी इस्तेमाल करते थे.
गिरफ्तार
गुलसन उर्फ शालिनी कुमारी पति नरेंद्र प्रताप उर्फ पंकज कुमार उम्र 28 साल, नरेंद्र प्रताप और पंकज कुमार पिता विनोद कुमार उम्र 30 साल, दोनों निवासी जेजे कैंप बादली उत्तरप्रदेश.
इन दोनों पति-पत्नी के अलावा अनिल कुमार पिता अजीत कुमार उम्र 38 साल निवासी रोहिणी सेक्टर 35 जिला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया है.
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियां गुलसन उर्फ शालिनी कुमार के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नगदी रकम दो नग वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया है. इसके अलावा पंकज कुमार उर्फ नरेंद्र प्रताप के कब्जे से नगद रकम 1 लाख 10 हजार रुपए, दो नग वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया है.
आरोपी अनिल कुमार के कब्जे से 1 लाख 60 हजार रुपए दो नग मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों से नगदी रकम कुल 4 लाख 20 हजार रुपए जब्त करने के अलावा प्रारूपियों के बैंक खातों में चार लाख 61 हजार रुपए होल्ड करवाया गया है. मामले में मुंगेली पुलिस को कुल 8 लाख 21 हजार रुपए रिकवर करने में कामयाबी मिली है.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल, उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सउनि अजय चौरसिया, गोविंद शर्मा सउनि माधव टांडिया, प्रथान आरक्षक मनीष सिंह, रवि कुमार जांगड़े, आरक्षक रामकिशोर कश्यप, अतुल सिंह, अब्दुल रियाज़, अरुण साहू, जितेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक प्रतिमा बारमते और भगवती योगी का अहम योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb