डेढ़ करोड़ का धान घोटाला, समिति प्रभारी के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजा गया जेल, अब होने वाली है एक मिलर की गिरफ्तारी

Paddy scam of Rs 15 crore computer operator sent to jail after being in charge of committee now a miller is going to be arrested

डेढ़ करोड़ का धान घोटाला, समिति प्रभारी के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजा गया जेल, अब होने वाली है एक मिलर की गिरफ्तारी

बिलासपुर : गोडाडीह धान खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हफ्ते भर पहले खरीदी केंद्र के प्रभारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. दोनो ने मिलकर डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का धान खुले बाजार में बेचकर पैसा खा गए. इसमें एक राइस मिलर भी शामिल है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक देवदत्त साहू पिता हर प्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोड़ाडीह मे खरीफ विपणन वर्ष 2023 / 2024 मे करीब 62650 क्विंटल धान खरीद की गई थी. जिसमें से करीब 56000 क्विंटल धान का परिदान मिलर को किया गया है. 16.06.24 की स्थिति में 5955 क्विंटल धान समिति के पास ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक होना चाहिए. लेकिन मौके पर भौतिक सत्यापन करने पर 1005 क्विंटल धान मिला. बाकी 4950.21 क्विंटल धान की कमी है. जो खरीदी प्रभारी प्रकाश लहरे और डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे ने मिलीभगत कर 4950.21 क्विंटल धान का गबन कर दिया है.


प्रति क्विंटल 3100 रुपए के हिसाब से कुल 1 करोड़ 53 लाख 45 हजार 651 रुपए का धान को गबन कर शासन को क्षति पंहुचाया है. इस रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर जांच के दौरान तत्कालीन समिति प्रभारी प्रकाश लहरे पिता जीधन 56 साल गोडाडीह को गिरफ्तार कर 27 जुलाई 2024 को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. सह आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार लहरे घटना के बाद से फ़रार था. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी. 6 अगस्त 2024 को आरोपी योगेश कुमार लहरे पिता पूरीराम लहरे 36 साल निवासी ग्राम गोराडीह को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया तो मुख्य आरोपी प्रकाश लहरे के द्वारा मार्केट में बिचौलिए को अवैध तरीके से बेचे गए धान के बारे में और मिलर को डीओ कम करने के लिए दिए गए रकम के बारे में जानकारी होना बताया.
इस तरह आरोपी योगेश लहरे के द्वारा मुख्य आरोपी प्रकाश लहरे को मदद करना पाया गया. आरोपी के खिलाफ अपराध का सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. मिलर और अवैध धान खरीदने वाले के खिलाफ जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb