टोनही प्रताड़ना को लेकर पामगढ़ थाने में शिकायत करने वाली महिला अचानक गायब, थाने में शिकायत दर्ज, गांव में मचा हड़कंप
The woman who complained to Pamgarh police station regarding Tonhi harassment suddenly disappeared complaint registered in the police station chaos in the village
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ससहा में रहने वाली संतोषी मेहर ने कुछ दिन पहले अपने पड़ोसियों के ऊपर पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उनके पड़ोसी गंगू तेली और उनकी पत्नी व बच्चों द्वारा तुम टोनही हो बोलकर प्रताड़ित किया जा रहा था और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी जिससे वह शारीरिक और मानसिक रुप से तंग आ गई थी और मामले में पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायत दर्ज हुए महज कुछ ही दिन हुए थे और अब अचानक प्रार्थी संतोषी मेहर अचानक गायब हो गई. जिससे कि गांव में हड़कंप मच गया है. जहां संतोषी मेहर के पति ने मामले की सूचना पामगढ़ थाने में दी और पामगढ़ थाने में अपने पत्नी की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



