शराब पीने से मना किया तो ससुर की पत्थर से कुचलकर हत्या, लकड़ी के पीढ़े से फोड़ा सिर, आरोपी दामाद लोमश गिरफ्तार

When father-in-law refused to drink alcohol, he was killed by crushing him with a stone, breaking his head with a wooden plank, accused son-in-law Lomash arrested

शराब पीने से मना किया तो ससुर की पत्थर से कुचलकर हत्या, लकड़ी के पीढ़े से फोड़ा सिर, आरोपी दामाद लोमश गिरफ्तार

डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि ससुर ने उसे शराब पीने और घर में गाली-गलौज करने से मना किया. पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव शहर से सटे तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के कोहका का रहने वाला लोमस अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी को लेकर अपने ससुराल दामाबंजारी पहुंचा था. शनिवार की रात को लोमस अपने सुसर इंदर वाल्दे रिश्तेदार की शादी में मगरढ़ोकरा गांव गए थे. वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों वापस दामाबंजारी पहुंच गए.
इस बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दामाद ससुर को जान से मारने की बात में अड़ा रहा. यह बात पत्नी के कानों तक पहुंची. जब बारात मगरढ़ोकरा गांव पहुंची तो ग्राम के लोग बारात देखने के लिए चले गए. इस बीच दामाद ने सुसर के सिर पर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी.
आरोपी की पत्नी अपने पिता को काफी देर तक नहीं देखने पर ढूंढते हुए वह घटनास्थल पर पहुंची. जहां ससुर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. किसी तरह उसे छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस दौरान परिजनों ने पुलिस को खबर दी. जिसके बाद छुरिया थाना प्रभारी संतोष भुआर्य की टीम मौके पर पहुंची. छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दामाबंजारी में इंदल वाल्दे उम्र 56 साल का शव उनके घर में मिला. पुलिस ने जांच शुरु की.
शुरु में यह मौत संदिग्ध लग रही थी. लेकिन शव की हालत और घर के भीतर मौजूद सबूतों से हत्या की आशंका पुख्ता हो गई. पुलिस ने घर के सदस्यों से पूछताछ शुरु की तो परिवार में रहने वाला दामाद लोमश महार संदिग्ध नजर आने लगा.
जानकारी मिली कि लोमश को शराब पीने की बुरी लत है और वह नशे में अक्सर घर में गाली-गलौज किया करता था. इस पर इंदल वाल्दे उसे कई बार समझा चुके थे और यही बात लोमश को नागवार गुजरती रही. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो लोमश टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया.
उसने बताया कि वारदात की रात गुस्से में आकर सोते हुए ससुर के सिर पर भारी पत्थर से कई वार किया. सिर पर हुए गंभीर हमले की वजह से इंदल की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से खून से सना पत्थर, एक लकड़ी का पीढ़ा और आरोपी के खून लगे कपड़े बरामद किया. डोंगरगढ़ एसडीओपी आशिष कुंजाम के मार्गदर्शन में छुरिया थाना प्रभारी संतोष भुआर्य व टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी लोमश महार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत कत्ल का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दर्दनाक वारदात से गांव में शोक की लहर है. एक ओर बुजुर्ग की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ दामाद द्वारा किए गए इस कृत्य ने रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB