जीजा ने दी 50 हजार में साले की कत्ल की सुपारी, वाइन शॉप के मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला, खुलासा होते ही साला फरार, तीन आरोपी गिरफ्तार
Brother-in-law gave contract for killing brother-in-law for Rs 50000 fatal attack on wine shop manager with knife brother-in-law absconded as soon as this was revealed three accused arrested
भिलाई : भिलाई स्थित आकाश गंगा प्रीमियम वाइन शॉप के मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को मैनेजर के जीजा ने ही हत्या की सुपारी दी थी. सुपारी देने वाले जीजा की पुलिस तलाश कर रही है. सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर निवासी उमेश कुमार आकाश गंगा सुपेला स्थित प्रीमियम शराब दुकान का मैनेजर 4 अगस्त की रात 10 बजे शराब दुकान बंद कर अंदर कैश मिलान किया. उसके बाद देर रात करीब 1 बजे अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकला था.
जैसे ही वह गणेश मार्केट के पास पहुंचा. 3 लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया. गाड़ी रोकते ही उन लोगों ने उससे गाली गलौज शुरु कर दी. उमेश ने उनका विरोध किया तो उससे मारपीट की गई. एक लड़के ने चाकू निकालकर उसके पेट में घुसा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए.
इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के एरिया के 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाला। CCTV फुटेज में बाइक सवार 3 लोग दिखाई दिए. पुलिस ने संदेहियों के बारे पूछताछ की. पता चला कि तीनों दुर्ग के आदतन अपराधी हैं.
शक के आधार पर नरेन्द्र सोनी, राज मानिकपुरी और शैलेष सिन्हा उर्फ सर्किट को पुलिस ने पकड़ा. आरोपियों ने बताया कि उनकी शराब दुकान के मैनेजर उमेश से कोई दुश्मनी नहीं थी. राजनांदगांव के रहने वाले अश्वनी वर्मा उर्फ आशु ने कत्ल करने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी. पैसों की लालच में उन्होंने उमेश पर जानलेवा हमला किया. लेकिन उसकी जान बच गई. उन्होंने बताया कि चाकू मारने के बाद आशु ने उन्हें 30 हजार रुपए दिए और 20 हजार रुपए अब तक नहीं दिए हैं.
आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने सुपारी लेने के बाद कई दिन तक उमेश की एक्टिविटी की रेकी थी. कितने बाजे दुकान आता है और कितने बजे जाता है. किस रास्ते से जाता इस सबके बारे में जानकारी जुटाई. उमेश अक्सर दुकान से शराब पीकर ही घर जाता था. घटना के दिन भी वो देर रात शराब के नशे में घर जा रहा था. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने उसे आसानी से रोक लिया और झगड़ा करते हुए चाकू मार दिया. फिर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक, चाकू और 30 हजार रुपए जब्त किया है.
टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि उमेश आशु का साला है. आशु और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा है. मामला तलाक तक पहुंच गया है. उमेश अपनी बहन की मदद कर रहा है. इससे आशु ने उसे जान से मरवाने की योजना बनाई और सुपारी दी. आशु अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी
01 नरेन्द्र सोनी पिता राजाराम सोनी उम्र 35 साल निवासी भवानी मेडिकल के पीछे पंचशील नगर दुर्ग
02 राज मानिकपुरी उर्फ राजा पिता सागर दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी गया नगर दुर्ग
03 शैलेष सिन्हा उर्फ सर्किट पिता पवन सिन्हा उम्र 30 साल निवासी संतोषी मंदिर के पास गया नगर दुर्ग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



