एक दिन में मर्डर की 2 अलग-अलग वारदात, पैसे के विवाद पर ढाबा संचालक ने दो युवकों को घोंपा चाकू, एक की मौत, दूसरा गंभीर, इधर मजदुर की हत्या

Two separate incidents of murder in one day, Dhaba owner stabbed two youths over money dispute, one dead, other critical, here a labourer was killed

एक दिन में मर्डर की 2 अलग-अलग वारदात, पैसे के विवाद पर ढाबा संचालक ने दो युवकों को घोंपा चाकू, एक की मौत, दूसरा गंभीर, इधर मजदुर की हत्या

दुर्ग : दुर्ग जिले में रविवार रात हत्या की 2 अलग-अलग वारदात हुई. दोनों ही मामलों में आपसी विवाद और गुस्सा हत्या की वजह बना. अहिवारा में जहां ढाबे पर पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद ने खूनी रुप ले लिया. वहीं अंजोरा गांव में ईंट-भट्टे के पास शराब पीने और आपसी विवाद में एक युवक की जान चली गई. दोनों ही मामलों को विस्तार से जानते हैं-
पहला केस, अहिवारा गांव:
गांव में रविवार रात करीब 8 बजे हुई चाकूबाजी की वारदात में एक युवक जासीम सिद्दीकी उर्फ चाको की मौत हो गई. वहीं संदेश गुप्ता की हालत नाजुक है. मिली जानकारी के मुताबिक जासीम सिद्दीकी और घायल संदेश गुप्ता ने कुछ समय पहले आशुतोष कुमार के ढाबे के निर्माण के लिए गिट्टी और रेत की सप्लाई की थी. इस सप्लाई के करीब 2 लाख रुपए का भुगतान बकाया था.
इसी रकम की मांग करने के लिए रविवार देर शाम जासीम और संदेश ढाबा पहुंचे थे. ढाबे पर पहुंचकर जब उन्होंने अपना बकाया मांगा तो आशुतोष कुमार भड़क गया. उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और दोनों से कहासुनी करने लगी. मौके पर हालात बिगड़ते  गए और बहस बढ़ने पर आशुतोष ने ढाबे में रखे चाकू से जासीम और संदेश पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कर दिया.
चाकू के हमले से जासीम और संदेश दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुयश अस्पताल ले जाया गया. जासीम की हालत नाजुक होने पर उसे रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. नंदनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने घटनास्थल से चाकू भी बरामद कर लिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी को वार करते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ जारी है.
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. ताकि विवाद की असली वजह सामने आ सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t

दूसरा केस, अंजोरा गांव: ईंट भट्ठे पर हुई हत्या में मृतक की शिनाख्त किसन साहू के रुप में हुई है. किसन अंजोरा चौकी क्षेत्र में स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करता था. शनिवार देर रात किसन साहू 3 और परिचित लोगों के साथ ईंट-भट्ठे के पास बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर किसन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले की खबर मिलते ही अंजोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत जुटाए और 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
हत्या का कारण प्रारंभिक रुप से आपसी विवाद लग रहा है, लेकिन वास्तविक वजह का खुलासा पूछताछ के बाद ही होगा- एएसपी पद्मश्री तंवर
इस निर्मम हत्या से अंजोरा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है/ ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है/ फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का दावा पुलिस ने किया है. वहीं अहिवारा मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. लेकिन दोनों ही केस में मामूली विवाद और गुस्सा जानलेवा साबित हुआ.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t