नेशनल हाईवे में गैरेज के सामने खड़ी ब्रेकडाउन ट्रक से टकराई कार, ठेकेदार की मौत, गड्ढे में ब्रेजा का टायर फटने से हादसा, पसरा मातम
A car collided with a breakdown truck parked in front of a garage on the National Highway, contractor died, accident occurred due to Brezza's tyre bursting in a pit, mourning spread
अंबिकापुर : अंबिकापुर जिले में नेशनल हाईवे-43 पर एक ब्रेजा कार का टायर गड्ढे में घुसने के बाद फट गया. जिसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक में पीछे से जा टकराई. इस हादसे में कार चला रहे ठेकेदार की मौत हो गई. की खबर मिलते ही परिवार सदमे में डूब गया. यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक गोधनपुर निवासी अतुल सिंह उम्र 26 साल रविवार रात करीब 9 बजे अपने दो दोस्तों के साथ एक अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने अंबिकापुर से अजब नगर की तरफ जा रहा था. जैसे ही कार एक गैरेज के सामने पहुंची. गड्ढे में कार का टायर घुस गया और फट गया. जिससे कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक के पीछे जा घुसी.
गाड़ी सामने से बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई. एयरबैग खुले लेकिन ड्राइवर का एयरबैग फट गया और अतुल का सिर ट्रक के पीछे लगे लोहे के एंगल से टकराकर फट गया. जबकि उसके दोस्तों को मामूली चोटें आई है. हादसे के बाद अतुल सिंह को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वह अपने चाचा ठेकेदार और कांग्रेस नेता राम विनय सिंह के साथ मिलकर ठेकेदारी का काम करता था. अतुल सिंह ने एग्रीकल्चर से एमएससी की थी. अतुल की पत्नी अपने दो साल के बच्चे के इलाज के लिए मायके पटना गई थी. हादसे की खबर मिलने के बाद वह अंबिकापुर के लिए रवाना हो गई है. की खबर मिलते ही परिवार सदमे में डूब गया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि एनएच 43 की हालत बेहद खराब है और जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं। हादसे वाली जगह पर भी गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ था. जिससे खतरा और बढ़ गया. यहीं नहीं, गैरेज संचालक अक्सर ब्रेकडाउन ट्रक सड़क किनारे खड़े कर देते हैं. रविवार रात भी ब्रेजा से पहले एक बाइक और एक ऑटो उसी ट्रक से टकरा चुके थे. मामले की पुलिस जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



