चाचा ससुर ने विधवा बहू के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास, पुलिस ने आरोपी फागूराम को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Uncle-in-law tried to rape his widowed daughter-in-law, police arrested the accused Fagu Ram and sent him behind bars
केशकाल : छत्तीसगढ़ के केशकाल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां विधवा बहू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई . पुलिस ने आरोपी चाचा ससुर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक फरसगांव थाना आकर एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति की मौत होने के बाद रिश्ते में चाचा ससुर हैं लेकिन उस पर बुरी नजर रखता है और बार-बार मेरे साथ रहना बोलकर छेडता है. 14 जुलाई को भी प्रार्थिया घर में अकेली थी. तभी चाचा ससुर फागूराम मण्डावी घर के अंदर घुसकर अश्लील हरकत करना शुरु कर दिया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए हाथ, शरीर व कपड़े को खींचतान कर रहा था.
प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर मारपीट कर जमीन में पटक दिया था. फिर चला गया. प्रार्थिया ने आगे बताया 23 अगस्त की सुबह भी फागूराम घर अंदर घुसकर छेडछाड और जबरदस्ती शारीरिक संबंध के लिए प्रयास करता किया और कहने लगा कि तेरा पति तो मर गया है जमीन मेरे नाम पर है. बोलकर घर से निकालने की धमकी देकर मारपीट किया.
फरसगांव एसडीओपी अभिनय उपाध्याय ने बताया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 109/2025 धारा 74, 75(1) (i) (ii), 76, 333 बीएनएस. कायम कर मामला जांच में लिया गया.
आरोपी फागूराम मण्डावी पिता स्व बुधराम मण्डावी उम्र 55 साल निवासी सरगीपाल पारा आलोर से पूछताछ करने अपना जुर्म करना कबूल किया. जिसके बाद आरोपी फागूराम को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, महिला प्रधान आरक्षक बीना मण्डावी, आरक्षक मनोज वट्टी, नारायण शार्दूल की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



