धमतरी में मोमोज खाने से 7 लोगों की बिगड़ी तबियत, पेट और सिर दर्द से परेशान पेशेंट अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Health of 7 people deteriorated after eating momos in Dhamtari patient suffering from stomach and headache admitted to hospital panic in health department

धमतरी में मोमोज खाने से 7 लोगों की बिगड़ी तबियत, पेट और सिर दर्द से परेशान पेशेंट अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रामबाग में स्थित मोमोस का ठेला लगाने वाले दुकान का एक मामला सामने आया है. जहां पर मोमोज खाने वाले धमतरी जिले के 7 अलग-अलग लोग बीमार पड़ गए हैं.
बीमार लोगों ने बताया कि मोमोज खाने के बाद से लगातार उल्टी दस्त हो रही है. हालत ज्यादा खराब हुई तो धमतरी के बठेना अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हो गए. बीमार हुए मरीज 5 सितम्बर से अस्पताल में भर्ती हैं. मोमोज खाने से लोगों की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. जिसे देखते हुए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हुए. पहले से लोगों की हालत बेहतर बताई जा रही है.
यह भी बताया जा रहा है जब से मोमोज दुकान वाले को इस बात की जानकारी लगी है तब से वह दुकान नहीं लगा रहा है. बीमार हुए लोगों के परिजनों ने कहा कि कितने दिनों पहले का बनाया हुआ मोमोज रहा है जिसकी वजह से बच्चे बीमार हो गए हैं. प्रशासन द्वारा ऐसे दुकानदार जो पुरानी खराब चीजों को मार्केट में लोगों को खिलाकर बीमार कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात परिजनों ने की है और कहा कि आज उनके बच्चे बीमार हुए हैं. आगे और भी लोग अगर इस तरह से बने मोमोज का सेवन करते हैं तो निश्चित ही वह बीमार हो सकते हैं. प्रशासन को अपने स्तर पर जांच कर ऐसे दुकानदारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई.
वहीं निजी अस्पताल के डॉक्टर संदीप पटोंदा ने बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है. ज्यादातर बारिश में खाने की चीज जल्दी खराब हो जाती हैं. मौसम में भी बदलाव हो रहा है. जिसकी वजह से लोग जल्दी बीमार पड़ रहे हैं. जो लोग यहां भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी यह हालत मोमोज खाने की वजह से हुई है. जितने भी मरीज एडमिट हैं. उनकी हालत पहले से बेहतर है. वही डॉक्टर ने बाहर की बनी हुई खाद्य पदार्थ का सेवन देखकर करने को कहा है. क्योंकि खाद्य पदार्थ कब बनी है और लोगों ने इसका सेवन कब किया है और ज्यादातर खुली हुई चीजों पर मक्खी बैठने की वजह से भी लोग बीमार होते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb