तेज रफ्तार हाइवा ने 12 गाय और 7 बछड़ों को कुचला, चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार, पुलिस ने ड्राइवर अनीश कुमार को किया गिरफ्तार

High speed highway crushed 12 cows and 7 calves the driver left the vehicle and fled from the spot police arrested the driver Anish Kumar

तेज रफ्तार हाइवा ने 12 गाय और 7 बछड़ों को कुचला, चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार, पुलिस ने ड्राइवर अनीश कुमार को किया गिरफ्तार

बिलासपुर/सीपत : बिलासपुर जिले में नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने मवेशियों को कुचल दिया. जिससे 12 गाय और 7 बछड़ों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन शाम को सीपत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम हरदाडीह के पास दमाउ नाला के पास हुई. जहां भारी तादाद में पशु सड़क पर बैठे थे. रात के समय तेज गति से आ रहे हाइवा ने अचानक इन पशुओं पर चढ़ाई कर दी. इस हादसे में 18 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. सोमवार की सुबह ग्राम हरदाडीह निवासी सहसराम साहू ने पुलिस को खबर दी.
खबर मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां एक घायल पशु को देखा गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने एनएच से सभी मृत पशुओं के शवों को जब्त कर अंतिम संस्कार कराया. घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक अज्ञात हाइवा खड़ी मिली. जिसके पहिए पर खून के निशान थे.. पुलिस ने हाइवा नम्बर CG11 BM 9799 को जब्त किया और इसके मालिक की खोजबीन शुरु की.
जांच के दौरान पता चला कि वाहन एनटीपीसी सीपत के राखड डैम से लोड राखड़ को छोड़ने भारत माला प्रोजेक्ट में चल रहे काम की तरफ जा रहा था. चालक अनीश कुमार भारद्वाज की लापरवाही से यह हादसा हुआ. सीपत पुलिस ने आरोपी चालक अनीश कुमार को धारा 281, 325 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया और उसे अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb