हाथी ने ग्रामीण को पटका, मौके पर मौत, लोगों में दहशत, वन विभाग के लिए चुनौती, इलाके में दहशत का माहौल, एलर्ट जारी

Elephant tramples villager death on the spot panic among people challenge for forest department atmosphere of panic in the area alert issued

हाथी ने ग्रामीण को पटका, मौके पर मौत, लोगों में दहशत, वन विभाग के लिए चुनौती, इलाके में दहशत का माहौल, एलर्ट जारी

कोरबा/बिलासपुर : कोरबा जिले में एक बार फिर हाथी के हमले से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत की खबर आई है. यह घटना कोरबा जिले के पाली वन मंडल के धारपखना घुईचुआ सर्किल की है. मृतक की पहचान 60 साल के मेवा राम धनुहार के रूप में हुई है.
रात के समय हाथी ने अचानक हमला कर दिया. सड़क पर आमने-सामने आने पर हाथी ने सूंड से मेवा राम को उठाकर फेंक दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा हैं, की इसी हाथी ने पहले भी तीन लोगों की जान ले ली थी. इसके बाद हाथी ने जांजगीर के पंतोरा जंगल में डेरा डाला और हाल ही में बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के सोंठी जंगल से होते हुए कोरबा पाली पहुंचा था.
घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है. ताकि लोग सतर्क रहें
कटघोरा के डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और जरुरी कार्रवाई की जा रही है. हाथी के बारे में पता चला है कि वह बिंझरा की दिशा में बढ़ रहा है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है. लोनर हाथी का हिंसक रवैया लगातार ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है. पाली थाना अंतर्गत ग्राम कपोट की इस घटना के बाद वन विभाग ने अपनी सतर्कता और बढ़ा दी है. साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को भी तेज किया गया है.
यह वही लोनर हाथी है जिसने पिछले महीने कोरबा जिले के रलिया में एक महिला सहित ग्राम खोडरी में दो अन्य महिलाओं और पांच मवेशियों को भी मौत के घाट उतारा था. वन विभाग और स्थानीय लोगों के बीच इस घटना ने फिर से दहशत फैला दी है. लोनर हाथी के कोरबा जिले में प्रवेश करते ही उसकी हिंसक गतिविधियाँ फिर से शुरु हो गई हैं. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb