बच्चों को स्कुल के बाहर पान-गुटका लाने भेजने वाला भृत्य सस्पेंड, हॉस्टल में धरना प्रदर्शन के बाद छात्रावास अधीक्षिका निलंबित

The servant who sent children outside the school to bring paan-gutka was suspended after the protest in the hostel the hostel head was suspended

बच्चों को स्कुल के बाहर पान-गुटका लाने भेजने वाला भृत्य सस्पेंड, हॉस्टल में धरना प्रदर्शन के बाद छात्रावास अधीक्षिका निलंबित

बच्चों को स्कुल के बाहर पान-गुटका लाने भेजने वाला भृत्य सस्पेंड

बिलासपुर : बिलासपुरजिले में स्कूल का भृत्य स्कूल के बच्चों को स्कूल से बाहर पान गुटका लाने ठेले में भेज देता था. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मामले को गंभीरता से ले कलेक्टर ने इसकी जांच करवाई. कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भृत्य को निलंबित कर दिया है.
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटहा विकासखंड मस्तूरी स्कूल के छत्रसाल परिसर के बाहर ठेले से गुटका खरीदने निकले थे. पूछे जाने पर स्कूल के भृत्य संतोष कुमार यादव के द्वारा भेजे जाने की बात बच्चों ने कहीं.
बच्चों ने बताया कि संतोष यादव ने गुटका मंगवाया है. इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल की बैठक में इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए.
जांच के दौरान पूछताछ करने पर संतोष कुमार यादव ने भी अपने बयान में इस बात को कबुल कर लिया. जिस पर उन्हें निलंबित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी कार्यालय में अटैच किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

हॉस्टल में धरना प्रदर्शन के बाद छात्रावास अधीक्षिका निलंबित

बिलासपुर : छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्राओं के प्रदर्शन के बाद छात्रावास अधीक्षिका की छात्रावास से छुट्टी हो गई है. छात्रावास अधीक्षिका को हॉस्टल से हटाते हुए मूल पद के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है.
पचपेड़ी विकासखंड मस्तूरी में 100 सीटर करने छात्रावास में संगीता टंडन अधीक्षिका के पद पर पदस्थ थी. उनके खिलाफ आज छात्राओं ने सड़क पर चक्कर जाम करते हुए जमकर आरोप लगाए. छात्राओं ने बिलासपुर मस्तूरी बलौदा बाज़ार मार्ग में चक्का जाम कर दिया.
छात्राओं का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल में गुणवत्ता पूर्ण सुविधा नहीं मिल रही है. उन्होंने बेहतर खेल सामग्री पोषण युक्त भोजन कंप्यूटर और लाइब्रेरी की मांग की थी. छात्राओं की शिकायत थी कि उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है. जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है. मेनू के आधार पर भोजन न मिलना, खेलकूद सामग्री की कमी और दवाई की अनुपलब्धता जैसी गंभीर समस्याओं के अलावा पीने के साफ पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की मांग उन्होंने उठाई थी,
छात्राओं का कहना था कि हॉस्टल वार्डन द्वारा बच्चों और पेरेंट्स के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा बाथरुम में वीडियो बनवा कर वायरल करने की धमकी दी जाती है.
इसके बाद छात्रावास अधीक्षिका के पद पर पदस्थ संगीता टंडन को हटाते हुए उनके मूल पद शासकीय हाई स्कूल मानिक चौरी विकासखंड मस्तूरी के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है.
उनके जगह यमुना कांत शिक्षिका एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पताईडीह संकुल– पचपेड़ी विकासखंड मस्तूरी को छात्रावास अधीक्षिका का चार्ज दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb