ट्रेलर से डीजल चोरी करने पहुंचे चोर, ड्राइवर जागा तो हड़बड़ी में बोलेरो वाहन छोड़कर आरोपी हुए फरार, वाहन जप्त, अज्ञात चोरों की तलाश जारी

Thieves arrived to steal diesel from the trailer, when the driver woke up, the accused fled in a hurry leaving the Bolero vehicle, vehicle seized, search for unknown thieves continues

ट्रेलर से डीजल चोरी करने पहुंचे चोर, ड्राइवर जागा तो हड़बड़ी में बोलेरो वाहन छोड़कर आरोपी हुए फरार, वाहन जप्त, अज्ञात चोरों की तलाश जारी

तखतपुर : मेनरोड पर राखड़ लोडकर जबलपुर जाने निकले ट्रेलर वाहन नंबर CG10 BL 2095 के चालक अरविंद घोसले निवासी ग्राम घोघरा थाना बिल्हा ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात बोलेरो वाहन नम्बर MP65 C 4750 में सवार अज्ञात लोगों द्वारा उनके ट्रेलर के डीजल टैंक से 350 लीटर डीजल चोरी कर लिया. जब वह नींद से जागा तो देखा कि उक्त बोलेरो वहाँ खड़ी थी.
जिस पर जब आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ने कोशिश की तो अज्ञात आरोपी 350 लीटर डीजल लेकर फरार हो गए. लेकिन अपनी बोलेरो गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI