मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, तातापानी महोत्सव में 177.24 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

300 couples tied the knot under Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana, inauguration and Bhoomi Pujan of development works worth Rs 177.24 crore at Tatapani Mahotsav

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, तातापानी महोत्सव में 177.24 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोच

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया. छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कैलेंडर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को दिखाया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सुशासन से समृद्धि’ के मूलमंत्र पर आधारित यह कैलेंडर हमारे शासन की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों का प्रतीक है. इसमें हमने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया है. जो छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास के नए आयामों तक ले जाएंगी. उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल हमारे प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का स्वर्णिम वर्ष होगा.
रजत जयंती वर्ष 2025 के कैलेंडर में कुछ नए फीचर्स को समाहित किया गया. जिसने इसे और आकर्षक बना दिया है. कैलेंडर के प्रत्येक माह में एक क्यूआर कोड दिया गया है. जिसमें उस नही के विशेष अवसरों पर आधारित मुख्यमंत्री के वीडियो संदेश को सुना जा सकता है. इसी के साथ ही नए संदेश और शासन की उपलब्धियों की जानकारी लगातार मिलती रहेगी. कैलेंडर के प्रत्येक माह के लिए उस महीने का क्यू आर कोड ही एक्टिव रहेगा. इसके साथ ही कैलेंडर के प्रत्येक पेज में छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रमुख तथ्य के बारे में भी बताया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

CM साय ने सड़क सुरक्षा सुरक्षा माह कार्यक्रम की सराहना की, हमेशा हेलमेट का उपयोग करने वाले प्रभास को किया सम्मानित

सुकमा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुकमा दौरे उन्होंने सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की सराहना करते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सुकमा पुलिस की तारीफ की. वहीं मुख्यमंत्री ने दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट लगाकर चलने वाले युवक प्रभास कुमार मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से अपील करते हुए कहा के हमेशा चार पहिया वाहन मे सीट बेल्ट लगाकर चलें और दोपहिया वाहनों में हेलमेट का उपयोग करें. यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

33 पदों पर होगी भर्ती, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में निकली नौकरी

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर खाद्य और औषधि प्रशासन के अधीन परीक्षण प्रयोगशालाओं में 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 16 और खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 17 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छग के तातापानी महोत्सव में 300 बेटियों का सामूहिक विवाह छत्तीसगढ़ सरकार  की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धार्मिक रीति रिवाजों के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ.
मुख्यमंत्री साय ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब और जरुरतमंद परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहारा मिल रहा है. कुसमी विकासखंड की दिव्यांग कन्या कुंती नगेशिया ने अपने विवाह पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति और दिव्यांगता के कारण विवाह संभव नहीं हो पा रहा था. मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और योजना की मदद से आज मेरा सपना साकार हुआ. अन्य नव दम्पत्तियों और उनके परिजनों ने भी इस आयोजन की सराहना की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को मिलेगा 10 लाख, नाम से पत्रकार भवन का होगा निर्माण

रायपुर : दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार 10 लाख की मदद देगी. इसके साथ मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा. इस बात का एलान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले के दौर पर रवाना होने से पहले किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

तातापानी महोत्सव में किया 177.24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

बलरामपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मकर संक्रांति के अवसर पर तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कुल 177.24 करोड़ रुपए की लागत से 198 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के 58 कार्यों का लोकार्पण और 134 करोड़ 09 लाख रुपए के 140 कार्यों का भूमिपूजन किया.
मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किए गए कार्यों में 21 करोड़ 58 लाख की लागत से केरता से बच्छराजकुंवर मानपुर तक पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण, 4 करोड़ 31 लाख की लागत से झारा से तालकेश्वरपुर सड़क निर्माण, 12 करोड़ 68 लाख की लागत से बंशधारी नाला पुनर्विकास योजना और 3 करोड़ 54 लाख की लागत से लुरगी सरगढ़ी से जोरोपानी सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया. 4 करोड़ 41 लाख की लागत से नगरपालिका परिषद बलरामपुर में नालंदा परिसर निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया.
भूमिपूजन किए गए कार्यों में जल संसाधन विभाग के रामानुजगंज और बलरामपुर क्षेत्र में 17 विकास कार्य, पीएमजीएसवाई बलरामपुर और राजपुर के तहत 40 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 45 कार्य, और जनपद पंचायत बलरामपुर के विभिन्न कार्य शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI