मदिरापान करने वाले हो जाएं सावधान, देशी शराब की बोतल में केंचुआ देख ग्राहक हैरान, शराबी -इसको पीकर अगर मर जाता तो..

Alcohol drinkers should be careful customers are surprised to see an earthworm in a bottle of country liquor, the drunkard would have died if he drank it

मदिरापान करने वाले हो जाएं सावधान, देशी शराब की बोतल में केंचुआ देख ग्राहक हैरान, शराबी -इसको पीकर अगर मर जाता तो..

रायगढ़/पुसौर : रायगढ़ जिले के पुसौर में देशी शराब की शीशी में केचुआ मिला है. ग्राहक ने शीशी में केचुआ मिलने की बात सेल्समैन से कही तो फौरन उसने दूसरी शीशी दे दी. इस दौरान शराब ग्राहक ने कहा कि इसे पीकर जान भी जा सकती थी. मामला पुसौर के देशी शराब दुकान का है.
शराब ग्राहक ने बताया कि इस तरह के कई मामले कुछ दिन पहले रायगढ़ के देशी शराब दुकान में सामने आ चुके हैं, लेकिन आबकारी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. कभी छिपकली तो कभी कीड़े तो अब केचुआ निकल रहे हैं. इस लापरवाही पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. 
ग्राहक से जब मिडिया ने चर्चा किया तो उसने बताया कि यह काफी गलत बात है कि शराब की शीशी में कीड़ा मिल रहा है. कोई जहरीला कीड़ा भी हो सकता है. और अगर इसे कोई नजरअंदाज करता है. तो उसकी जान भी जा सकती है. उनका कहना है कि पहले भी शराब की शीशी में कीड़ा, छिपकली का हड्डी तो कभी साप और केचुआ निकलने का मामला सूनने को मिला है.
जब हमने इस विषय पर आबकारी विभाग से जानना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा अब आगे यह देखना होगा कि खबर चलने के बाद आबकारी विभाग द्वारा किस तरह कार्रवाई की जाती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb