सरपंच और उसकी पत्नी की पिटाई, चुनावी रंजिश में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Sarpanch and his wife beaten up, abused and threatened to kill due to election rivalry, case registered against seven accused

सरपंच और उसकी पत्नी की पिटाई, चुनावी रंजिश में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुरानी रंजिश के चलते सात लोगों ने मिलकर एक सरपंच और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट में सरपंच दंपती को मामूली चोटें आई हैं. घटना जोबी चौकी क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मीनगांव के सरपंच रोहित कुमार राठिया उम्र 37 साल हाल ही में हुए उपसरपंच चुनाव के बाद से कुछ ग्रामीणों की नाराजगी झेल रहे थे. चुनाव को लेकर गांव के उत्तम कुमार, केशव कुमार, कमलेश गबेल, रामायण गबेल, चंद्रभान राठिया, भागीरथी और घसिया राम राठिया उनसे रंजिश रख रहे थे. मंगलवार शाम सभी आरोपी रोहित कुमार के घर के पास पहुंचे और चुनावी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे. जब सरपंच ने विरोध किया. तो उन्होंने उसे और उसकी पत्नी को मारने की धमकी देते हुए मापीट करने लगे.
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है. और मामले की जांच जारी है. मारपीट में सरपंच रोहित कुमार राठिया और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं. घटना के बाद रोहित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इस मामले में जोबी चौकी प्रभारी लक्ष्मी राठौर ने बताया कि उपसरपंच चुनाव के दौरान हुए विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी. उसी को लेकर मारपीट हुई. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. और मामले की जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI