कोपरा की गौशाला में गायों की मौत और महासमुंद में किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस सख्त, दो अलग-अलग बनाई जांच समिति गठित, बनाए गए संयोजक
Congress is strict in the matter of death of cows in Kopra Gaushala and farmer suicide in Mahasamund, two separate investigation committees were formed and conveners were appointed

रायपुर : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम कोपरा स्थित शिवबाबा कोपेश्वरनाथ गौ-शाला में पिछले दिनों कई गायों की मौत हुई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और धनेन्द्र साहू के संयोजकत्व में 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.
जांच समिति में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर सदस्य बनाए गए हैं. जांच समिति कोपरा गौशाला जाएंगे एवं ग्रामवासियों से भेंटकर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे.
दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने शिवबाबा कोपेश्वर नाथ संस्था के अध्यक्ष मनोज साहू और संयोजक हलधरनाथ गोस्वामी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियमन और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.
कोपरा नगर पंचायत के सीएमओ ने पांडुका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 फरवरी 2025 से 7 मार्च 2025 तक कुल 19 मवेशियों की मौत हुई है. गायों के खानपान एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी शिवबाबा कोपेश्वर नाथ संस्था के अध्यक्ष मनोज साहू और संयोजक हलधरनाथ गोस्वामी की थी. लेकिन दोनों की लापरवाही के कारण पशुओं को समय पर खाना नहीं दिया गया. इस वजह से मशेवियों की बीते एक महीने में असमय मौत हुई. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और बीएनएस के धाराओं में जुर्म दर्ज किया गया. साथ ही अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
किसान आत्महत्या मामले में जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय समिति
महासमुंद : महासमुंद जिले के ग्राम सिंघनपुर (झलप) में किसान पूरन निषाद की आत्महत्या के पीछे कारणों की जांच के लिए कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. समिति के संयोजक खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश नियुक्त किए गए हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा गठित समिति में बतौर सदस्य पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, पीसीसी पूर्व महामंत्री अमरजीत चावला, महासमुंद जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अंकित बागबाहरा नियुक्त किए गए हैं.
संगठन एवं प्रशासनिक प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी पत्र में समिति के सदस्य गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा कर घटना पर रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI