पांच गुना रकम वापसी का झांसा, ट्रेड एक्सपो ठगी मामले में 200 से ज्यादा निवेशक करोड़ों की ठगी के शिकार, MP के दो और आरोपी गिरफ्तार
More than 200 investors were duped of crores of rupees in the trade expo fraud case on the pretext of five times the money back, two more accused from MP arrested

गरियाबंद : पुलिस ने ट्रेड एक्सपो कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए मध्यप्रदेश के दो और आरोपियों अभिषेक सिंह गहरवार और अजय कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. थाना राजिम में अपराध क्रमांक 408/2024, धारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज था. इससे पहले 4 अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पहले ही चिटफंड कंपनियों के जाल में फंसकर 181 करोड़ रुपये गवां चुके लोग अब एक और फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. इस बार ट्रेड एक्सपो (Trade Expo) नाम के एक मल्टीनेशनल ट्रेडिंग एप ने 200 से ज्यादा लोगों से 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. मामले की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है.
ट्रेड एक्सपो नाम के ट्रेंडिंग एप से करोड़ों की ठगी शिकार हुए निवेशकों में से संतोष देवांगन समेत अन्य ने बीती रात राजिम थाने पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि राजाराम तारक, शरद चंद शर्मा और पीपरछेड़ी होस्टल अधीक्षक यशवंत नाग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल रकम पांच गुना करने का झांसा देकर सैंकड़ों लोगों से 5 करोड़ से ज्यादा रकम की ठगी किया है.
शिकायत के बाद राजिम पुलिस ने मामला में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एडिशन एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जुर्म दर्ज कर जांच किया जा रहा है.
साल भर पहले ट्रेड एक्सपो नाम के एक ट्रेडिंग ऐप को लॉन्च किया गया. उपरोक्त सक्रिय एजेंटों ने कई जरिए से प्रचार किया. एप में ज्वाइन करा कर दिए गए आकर्षक पैकेज के आधार पर निवेश के रकम के आधार पर निवेशकों के खाते में रोजाना आधा से एक प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर रकम भी डालते गए. निवेश का रकम सीधे दुबई जा रहा था. रिटर्न डॉलर में मिल रहे थे. इसी रिटर्न का प्रचार कर कारोबार को बढ़ाया गया. तीन माह तक रिटर्न दिया जाता रहा. फिर निवेश करने वालों की तादाद और निवेश रकम का आंकड़ा भी बढ़ने लगा.
लोगों ने घर बाड़ी बेच कर निवेश किया गया. मार्केट से ब्याज में उठा कर भी पैसे डालने लगे. शिक्षक अपने बचत पूंजी को निवेश किया. आकर्षक पैकेज में जिले दर्जन भर पुलिस वाले भी झांसे में आ गए. परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर दिल खोल कर रकम लुटाया है. पीड़ितों के मुताबिक 200 से ज्यादा लोगो ने 5 करोड़ से ज्यादा का निवेश कर दिया है.
सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जिले के 93598 लोगों ने कई चिट फंड कम्पनियों में 7 साल पहले 181 करोड़ रकम निवेश कर वापसी का इंतजार कर रहे है. सबसे ज्यादा राजिम अनुविभाग में 100 करोड़ का निवेश हुआ किया गया है. ट्रेडिंग एप में डूबे ज्यादातर लोग भी इसी राजिम इलाके से आते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI