जमानत के नाम पर धोखाधड़ी, ऋण पुस्तिका से वकील ने किया छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी महान मिश्रा को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Fraud in the name of bail, lawyer tampered with the loan book, police arrested the accused Mahan Mishra and sent him behind bars

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने जमानत के लिए ऋण पुस्तिका के पृष्ठों से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी वकील महान मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि आरोपी ने ऋण पुस्तिका क्र. 2772413 में 4 जनवरी को आपराधिक प्रकरण क्र. 3045/24 और 3048/24 में अभियुक्तों के लिए ₹25,000-₹25,000 की जमानत ली थी. बाद में 14 जनवरी को आरोपी संतराम अनंत ने उसी ऋण पुस्तिका में प्रकरण क्र. 4272/2024 में अभियुक्त की जमानत के लिए दस्तावेज पेश किया. जांच में पाया गया कि संतराम अनंत द्वारा प्रस्तुत ऋण पुस्तिका से पूर्व में दर्ज प्रकरण (क्र. 3045/24 और 3048/24) का पृष्ठ फाड़ दिया गया था. ताकि जमानत का विवरण छुपाया जा सके.
इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्र. 64/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महान मिश्रा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
आपको बता दें कि यह वकील इससे पहले भी कुछ महीने पहले सेक्स सेक्सटार्सन और ब्लैक मेलिंग के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर रिहा हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI