बस ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, पल्सर के हुए दो टुकड़े, दो लोग गंभीर रुप से घायल, अस्पताल में भर्ती, किया रेफर

Bus hit bike riders, Pulsar broke into two pieces, two people seriously injured, admitted to hospital, referred

बस ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, पल्सर के हुए दो टुकड़े, दो लोग गंभीर रुप से घायल, अस्पताल में भर्ती, किया रेफर

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में पथरिया मोड़ के पास बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को नाजुक हालत में स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम समडील नवापारा निवासी मुस्कान लश्कर उम्र 26 साल अपने साथी हेमेंद्र मेहर पिता परदेसी मेहर उम्र 25 साल के साथ बाइक पर बैठकर मुंगेली की तरफ जा रहे थे. तभी पथरिया मोड़ के पास सामने से आ रही बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.
वहीं, टक्कर जबरदस्त थी कि बाइक दो टुकड़ों में बंट गई. आसपास के लोगों की मदद से दोनों युवकों को नाजुक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI