फागुन मेला से लौट रहे युवक हादसे के शिकार, दो बाईक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौके पर ही मौत, तीन घायल
Youths returning from Fagun Mela were victims of an accident, two bikes collided head-on, one died on the spot, three were injured

दंतेवाड़ा : 2 बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 युवक घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह मामला जिले के भांसी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में फागुन मेला भरा है. ग्रामीण मेला देखने जा रहे थे. दूसरी तरफ से ग्रामीण मेला से लौट रहे थे. इसी बीच बचेली-दंतेवाड़ा सड़क में तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों में सवार ग्रामीण काफी दूर फेंका गए.
जिससे एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों को भीड़ जुटने लग गई. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. साथ ही 108 को भी खबर दी गई. मौके पर पहुंची 108 ने घायलों को जिला अस्पताल लाया. जहां इनका इलाज चल रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI