साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को उनकी ठगी गई रकम वापस, लाखों की धोखाधड़ी के शिकार पीड़ितों को पुलिस ने दिलाए 10 लाख
Victims of cyber fraud got their cheated money back, Police got 10 lakhs to the victims of fraud worth lakhs

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को उनकी ठगी गई रकम वापस दिलाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई. साइबर सेल ने फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े 16 मामलों में 10 लाख 23 हजार 695 रुपये होल्ड कराए थे. जिसमें से 6 लाख 30 हजार 319 रुपये अदालत के आदेश पर पीड़ितों के खातों में वापस कराई गई. इस बड़ी कामयाबी को साझा करने और नागरिकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस ने फेसबुक लाइव सेशन आयोजित किया.
इस कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता और जिले के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) उदय कवीश्वर ने भाग लिया. उन्होंने साइबर ठगी से बचाव और ठगी गई रकम वापस पाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. पुलिस अधीक्षक और एलडीएम ने उन पीड़ितों को सम्मानित किया. जिनकी ठगी गई राशि वापस कराई गई थी. उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए गए, ताकि अन्य लोग भी सतर्क रहें और जागरुकता बढ़े.
इस मौके पर पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किया और पुलिस की फौरन कार्रवाई के लिए आभार जताया.
इस अभियान में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई. एलडीएम उदय कवीश्वर ने म्यूल बैंक खातों के खतरों के बारे में भी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कई लोग अनजाने में अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को इस्तेमाल करने देते हैं, जिससे ठगी की रकम ट्रांसफर होती है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बैंक खातों को अनजान लोगों को न दें और संदेहास्पद गतिविधियों की फौरन खबर दें. जीपीएम पुलिस का यह फेसबुक लाइव सेशन महज एक घंटे में 4500 से ज्यादा बार देखा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI