सरकार को लगाया 91 लाख का चुना, पुलिस की गिरफ्त में 600 बोरी धान गायब कर नाम बदलकर छुपा केन्द्र प्रभारी रामदास बंजारे गिरफ्तार

The government was defrauded of Rs 91 lakh 600 sacks of paddy went missing in the police custody center in charge Ramdas Banjare was arrested and hid by changing his name

सरकार को लगाया 91 लाख का चुना, पुलिस की गिरफ्त में 600 बोरी धान गायब कर नाम बदलकर छुपा केन्द्र प्रभारी रामदास बंजारे गिरफ्तार

मुंगेली/लोरमी : मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी रामदास बंजारे को पुलिस ने तिफरा बिलासपुर के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी रहते हुए इसने फर्जीवाड़ा कर शासन को 91 लाख 68 हजार से ज्यादा का आर्थिक नुकसान पहुंचाया था.
धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर केन्द्र प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन व एसडीओपी लोरमी माधुरी धीरही के नेतृत्व में थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी रामदास बंजारे की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई.
एफ.आई.आर. के बाद से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. इस दौरान खबर मिली कि आरोपी बिलासपुर के तिफरा के पास छिपकर अपना नाम पता बदल कर रह रहा था. खबर पर फौरन थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम को गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर भेजा गया और तिफरा के पास आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया गया.
सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश श्रीवास ने बताया कि रामदास बंजारे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान बेईमानीपूर्वक 25 सौ क्विंटल से ज्यादा धान का गबन किया गया था. इसके साथ ही किसानों से खरीदे गए धान में से 600 बोरी धान को बेईमानी पूर्वक बिक्री करने के लिए श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक नम्बर CG12 S 2108 में लोड कराया गया था. उक्त कृत्य के लिए उनके खिलाफ थाना लालपुर मुंगेली में आईपीसी की धारा 420, 409 और 511 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही थी.
इस मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी के द्वारा करीब 91 लाख 68 हजार रुपए के धान का फर्जीवाड़ा किया गया है. आरोपी रामदास बंजारे जुर्म दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb