आधी रात को मांगी शराब, नहीं मिलने पर चखना दूकान कर्मचारी की बियर की बोतल से जमकर पिटाई, सिम्स में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

Asked for liquor at midnight did not get it tasting shop employee beaten with beer bottle treatment going on in Sims police engaged in investigation

आधी रात को मांगी शराब, नहीं मिलने पर चखना दूकान कर्मचारी की बियर की बोतल से जमकर पिटाई, सिम्स में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : तिफरा स्थित शराब दुकान के पास बदमाशों ने चखना दुकान के कर्मचारी से आधी रात शराब मांगी. रुपये मांगने पर युवकों ने चखना दुकान के कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. घायल कर्मचारी को सिम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सरसींवा में रहने वाले शिवा उर्फ सन्नी यादव तिफरा स्थित शराब दुकान के पास चखना दुकान में काम करते हैं. रविवार की रात वे दुकान बंद करने के बाद वहीं आराम कर रहे थे. रात करीब 12 बजे बिलास नामक युवक शराब खरीदने के लिए चखना दुकान पर आया. उसने कर्मचारी से शराब मांगी. साथ ही रुपये मांगे. मना करने पर उसके साथ बदमाशों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी.
शोर मचाने पर अन्य कर्मचारी वहां पर आए. इसे देखकर बदमाश वहां से भाग निकले. साथियों ने घायल कर्मचारी को सिम्स में भर्ती कराया है. घटना की खबर सिरगिट्टी पुलिस को दी गई है.
अवैध शराब की हो रही बिक्री
जिले की चखना दुकानों से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. कई बार अवैध शराब बिक्री के मामले में चखना दुकान के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है. इसके बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. दुकान के कर्मचारी दिन में ही धीरे-धीरे कर शराब इकठ्ठा कर लेते हैं. रात को दुकान बंद होने के बाद ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री करते हैं.
पूरी रात बार से होती है सप्लाई
शहर के कई बार से पूरी रात शराब की अवैध सप्लाई की जाती है. इधर पुलिस और आबकारी की टीम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके अलावा देर रात तक शहर के बार खुले रहते हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. कुछ दिन पहले इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा से शिकायत की गई थी. इसके बाद पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की. जिन बार की शिकायत की गई थी. वहां से अब फिर शिकायत मिलने लगी है. इसके बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb